ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भलें ही टीम इंडिया ने एडिलेड में बुरी हार के बाद बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में शानदार वापसी की हो लेकिन उसकी समस्याएं कम नहीं हुई हैं। जिसमें से एक ओपनिंग की समस्या पृथ्वी शॉ को बाहर किए जाने के बावजूद बनी हुई है। पहले टेस्ट मैच में पृथ्वी शॉ का बल्ला बिलकुल नहीं चला था जिसके चलते उनकी जगह शुभमन गिल को मौका दिया गया था। इस तरह गिल ने तो शानदार खेल दिखाया मगर मयंक अग्रवाल की बल्लेबाजी अभी भी चिंता बनी हुई है। जिस पर सुनील गावस्कर ने बताया है कि आखिर क्यों वो अब ऑस्ट्रेलियाई पिचों पर रन नहीं बना पा रहे हैं।
एडीलेड और मेलबर्न टेस्ट मैचों की बात करें तो इनकी चार पारियों में मयंक के बल्ले से 17, 9, 0 और 5 रन निकले हैं। इस तरह रोहित शर्मा के टीम में जुड़ने से ऐसे कयास भी लगाये जा रहे हैं कि रोहित, गिल या मयंक इन दोनों में से किसी एक की जगह सिडनी टेस्ट में ओपनिंग करते नजर आ सकते हैं। हालांकि साल 2018 में मेलबर्न के डेब्यू टेस्ट मैच में शानदार पारी खेलने वाले मयंक अग्रवाल के शांत पड़े बल्ले के पीछे का कारण सुनील गावस्कर ने उनका बल्लेबाजी स्टांस ( खड़े होने की स्थिति ) बताया है।
गावस्कर ने एक ऑस्ट्रेलियन चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा, "उनका नया बल्लेबाजी स्तान उन्हें बैकफुट पर बल्लेबाजी करने के कम विकल्प दे रहा है। ये कुछ ऐसा है जो आप ऑस्ट्रेलियन पिचों पर नहीं अपना सकते हैं। ये बस कभी - लाभी लेफ्ट आर्म तेज गेंदबाज के खिलाफ अंदर आती गेंद को कवर कर सकता है इसके अलावा कुछ नहीं कर सकता।"
ये भी पढ़े - आईपीएल के 14वें सीजन से बाहर हुए डेल स्टेन, संन्यास पर लिया बड़ा फैसला
इस तरह गावस्कर के अलावा पूर्व भारतीय बल्लेबाज दीप दास गुप्ता ने भी इसे उनकी बल्लेबाजी में समस्या माना। दीपदास ने कहा, "ये एक बार मेरे साथ भी हुआ था। उन्हें बस अपनी कलाई को थोड़ा और अंदर आना लाना होगा जिससे वो बाल पर तेजी से आ सकेंगे।"
ये भी पढ़ें - 'डीआरएस से अंपायर्स कॉल को हटा देना चाहिए', पूर्व अंपायर ने इस वजह से कही ये बात