Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. Ind vs Aus : ऑस्ट्रेलियाई पिचों पर क्यों फ्लॉप हो रहे हैं मयंक अग्रवाल, गावस्कर ने बताया कारण

Ind vs Aus : ऑस्ट्रेलियाई पिचों पर क्यों फ्लॉप हो रहे हैं मयंक अग्रवाल, गावस्कर ने बताया कारण

मगर मयंक अग्रवाल की बल्लेबाजी अभी भी चिंता बनी हुई है। जिस पर सुनील गावस्कर ने बताया है कि आखिर क्यों वो अब ऑस्ट्रेलियाई पिचों पर रन नहीं बना पा रहे हैं।

Reported by: India TV Sports Desk
Published : January 03, 2021 11:08 IST
Mayank Agarwal and Sunil Gavaskar
Image Source : GETTY Mayank Agarwal and Sunil Gavaskar

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भलें ही टीम इंडिया ने एडिलेड में बुरी हार के बाद बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में शानदार वापसी की हो लेकिन उसकी समस्याएं कम नहीं हुई हैं। जिसमें से एक ओपनिंग की समस्या पृथ्वी शॉ को बाहर किए जाने के बावजूद बनी हुई है। पहले टेस्ट मैच में पृथ्वी शॉ का बल्ला बिलकुल नहीं चला था जिसके चलते उनकी जगह शुभमन गिल को मौका दिया गया था। इस तरह गिल ने तो शानदार खेल दिखाया मगर मयंक अग्रवाल की बल्लेबाजी अभी भी चिंता बनी हुई है। जिस पर सुनील गावस्कर ने बताया है कि आखिर क्यों वो अब ऑस्ट्रेलियाई पिचों पर रन नहीं बना पा रहे हैं। 

एडीलेड और मेलबर्न टेस्ट मैचों की बात करें तो इनकी चार पारियों में मयंक के बल्ले से 17, 9, 0 और 5 रन निकले हैं। इस तरह रोहित शर्मा के टीम में जुड़ने से ऐसे कयास भी लगाये जा रहे हैं कि रोहित, गिल या मयंक इन दोनों में से किसी एक की जगह सिडनी टेस्ट में ओपनिंग करते नजर आ सकते हैं। हालांकि साल 2018 में मेलबर्न के डेब्यू टेस्ट मैच में शानदार पारी खेलने वाले मयंक अग्रवाल के शांत पड़े बल्ले के पीछे का कारण सुनील गावस्कर ने उनका बल्लेबाजी स्टांस ( खड़े होने की स्थिति ) बताया है। 

गावस्कर ने एक ऑस्ट्रेलियन चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा, "उनका नया बल्लेबाजी स्तान उन्हें बैकफुट पर बल्लेबाजी करने के कम विकल्प दे रहा है। ये कुछ ऐसा है जो आप ऑस्ट्रेलियन पिचों पर नहीं अपना सकते हैं। ये बस कभी - लाभी लेफ्ट आर्म तेज गेंदबाज के खिलाफ अंदर आती गेंद को कवर कर सकता है इसके अलावा कुछ नहीं कर सकता।"

ये भी पढ़े - आईपीएल के 14वें सीजन से बाहर हुए डेल स्टेन, संन्यास पर लिया बड़ा फैसला

इस तरह गावस्कर के अलावा पूर्व भारतीय बल्लेबाज दीप दास गुप्ता ने भी इसे उनकी बल्लेबाजी में समस्या माना। दीपदास ने कहा, "ये एक बार मेरे साथ भी हुआ था। उन्हें बस अपनी कलाई को थोड़ा और अंदर आना लाना होगा जिससे वो बाल पर तेजी से आ सकेंगे।"

ये भी पढ़ें - 'डीआरएस से अंपायर्स कॉल को हटा देना चाहिए', पूर्व अंपायर ने इस वजह से कही ये बात

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement