ऑस्ट्रेलिया के लिए मार्नस लाबुशेन ने 48 रन की सर्वाधिक पारी खेली, वहीं बुमराह ने 4, अश्विन ने 3, सिराज ने 2 और जडेजा ने एक विकेट लिया।
पहली इनिंग में इतने कम स्कोर पर ऑल आउट होने के बाद भी लाबुशेन को लगता है कि उनकी टीम अभी भी मैच में है।
ये भी पढ़ें - IND vs AUS : टिम पेन को रन आउट ना दिए जाने से हैरान है शेन वॉर्न, जाफर ने तंज कसते हुए किया ये ट्वीट
मैच के बाद वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में लाबुशेन ने कहा "मुझे लगता है हम अभी भी खेल में है...मेरे लिए विकाट का अभी आकलन करना काफी कठिन है, मुझे लगता है कि दोनों टीमों के इस विकेट पर बल्लेबाजी करने के बाद पता चलेगा। दोनों टीमों के पास अच्छा बल्लेबाजी क्रम है। मुझे लगता है कि हमें अनुकूल रहना होगा और वह जितने रन बनाते हैं हमें दूसरी इनिंग में उससे बड़ा स्कोर खड़ा करना होगा।"
भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने एक बार फिर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ को पवेलियन का रास्ता दिखाया। अश्विन ने स्मिथ को दूसरे टेस्ट में शून्य पर आउट किया।
ये भी पढ़ें - IND vs AUS : भारतीय बल्लेबाज इतना स्कोर बनाए कि चौथी इनिंग में 36 से ज्यादा रन ना बनाने पड़े - वीरेंद्र सहवाग
लाबुशेन को लगता है कि टीम इंडिया अलग प्लान के साथ इस मैच में उतरी है और उन्होंने कहा कि इसे समझना महत्वपूर्ण है।
टीम इंडिया के प्लान के बारे में उन्होंने कहा "कुछ ऐसा जो हम जल्दी महसूस कर रहे हैं कि लोग नए तरीके के साथ खेलने आ रहे हैं, वह मैच के लिए थोड़ा अगल तरीके से सोच रहे हैं। आज उन्होंने लेग साइट में काफी फील्डर लगाए और वह सीधी गेंदबाजी कर रहे थे। आपको यह समझना होगा कि वह क्या कर रहे हैं और यही मुझे महत्वपूर्ण लगता है।"
ये भी पढ़ें - विकेट ना मिलने के कारण पाकिस्तानी गेंदबाज ने बल्लेबाज को दी गाली, वायरल हुआ Video
लाबुशेन इस मैच में महज दो रन से अपने अर्धशतक से चूक गए, उनको 48 के निजी स्कोर पर इस मैच में डेब्यू कर रहे मोहम्मद सिराज ने पवेलियन का रास्ता दिखाया।
इस युवा भारतीय गेंदबाज के बारे में लाबुशेन ने कहा "वह सीम बॉलर से ज्यादा स्विंग गेंदबाज है.. उसने अपना कौशल दिखाया है। हमें बस यह समझने की जरूरत है कि वह क्या करना चाह रहा है और उससे हम कैसे पार पा सकते हैं।"