भारत और आस्ट्रेलिया के बीच यहां मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन शुक्रवार को गेंदबाजों के नाम रहा। तीसरे दिन दोनों टीमों के मिलाकर कुल 15 विकेट गिरे। इन 15 विकेटों में 10 विकेट मेजबान आस्ट्रेलिया के थे तो वहीं पांच विकेट भारत के।
विशेष बात यह रही की इन 15 विकेटों में से सिर्फ दो गेंदबाजों ने 10 विकेट आपस में बांटे। भारत के जसप्रीत बुमराह ने आस्ट्रेलिया छह बल्लेबाजों को आउट किया तो वहीं भारत के चार बल्लेबाज आस्ट्रेलिया के पैट कमिंस का शिकार बने।
ये रही मैच से जुड़ी अहम जानकारी
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया बॉक्सिंग डे (तीसरा टेस्ट) मैच कब खेला जाएगा?
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया बॉक्सिंग डे (तीसरा टेस्ट) मैच 26 दिसंबर (बुधवार) को खेला जाएगा।
कहां खेला जाएगा भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया बॉक्सिंग डे (तीसरा टेस्ट) मैच?
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया बॉक्सिंग डे (तीसरा टेस्ट) मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) पर खेला जाएगा।
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया बॉक्सिंग डे (तीसरा टेस्ट) मैच भारतीय समयानुसार कितने बजे शुरू होगा?
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया बॉक्सिंग डे (तीसरा टेस्ट) मैच भारतीय समयानुसार सुबह 4 बजकर 50 मिनट (4:50 AM) से शुरू होगा। टॉस साढ़े 4 बजे से होगा।
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया बॉक्सिंग डे (तीसरा टेस्ट) मैच किस टीवी चैनल पर लाइव देख सकते हैं?
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया बॉक्सिंग डे (तीसरा टेस्ट) मैच आप सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क (सोनी सिक्स, सोनी टेन) पर देख सकते हैं।
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया बॉक्सिंग डे (तीसरा टेस्ट) मैच मोबाइल और लैपटॉप पर ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें?
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया बॉक्सिंग डे (तीसरा टेस्ट) मैच को आप Sonyliv.com पर जाकर या Sony के ऑफिशियल ऐप पर जाकर ऑनलाइन देख सकते हैं। इसके अलावा अगर आप जियो टीवी यूजर हैं तो वहां भी आप इस मैच का लाइव प्रसारण देख सकते हैं।
आप भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया बॉक्सिंग डे (तीसरा टेस्ट) मैच से जुड़ी हर छोटी-बड़ी जानकारी और लाइव क्रिकेट स्कोर अपडेट्स इंडिया टीवी हिंदी पर भी देख सकते हैं।