Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. ज्यादा सोचने का समय नहीं, गलतियों से सीखकर वापसी करनी होगी: विराट कोहली

ज्यादा सोचने का समय नहीं, गलतियों से सीखकर वापसी करनी होगी: विराट कोहली

कोहली ने कहा,''आखिरी में जब ऋषभ पंत और दिनेश कार्तिक बल्लेबाजी कर रहे थे तो हमें लगा कि हम जीत जाएंगे। लेकिन पंत के आउट होने के बाद मैच फिर पलट गया।" 

Reported by: IANS
Published on: November 22, 2018 10:05 IST
भारतीय क्रिकेट टीम- India TV Hindi
Image Source : GETTY भारतीय क्रिकेट टीम

ब्रिस्बेन: भारतीय क्रिकेट कप्तान विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी-20 मैच में मिली रोमांचक हार के बाद कहा कि टीम गलतियों से सीख लेकर अच्छी वापसी कर सकती है। गाबा मैदान पर ऑस्ट्रेलियाई पारी के 16वें ओवर में बारिश आ गई और फिर मैच को 17-17 ओवरों का कर दिया गया। ऑस्ट्रेलिया ने इन 17 ओवरों में चार विकेट पर 158 रन का स्कोर बनाया। इसके बाद भारत को डकवर्थ लुइस नियम के तहत 17 ओवरों में 174 रनों का लक्ष्य मिला लेकिन मेहमान टीम ओपनर शिखर धवन (76) के अर्धशतक के बावजूद भी 7 विकेट पर 169 रन ही बना सकी। 

कोहली ने मैच के बाद कहा, "चीजों पर अब ज्यादा सोचने का समय नहीं है। हम गलतियों से सीख लेकर अच्छी वापसी कर सकते हैं। हमने बल्ले से शुरुआत तो अच्छी की, लेकिन बीच के ओवरों में टीम लड़खड़ा गई। आखिरी में जब ऋषभ पंत और दिनेश कार्तिक बल्लेबाजी कर रहे थे तो हमें लगा कि हम जीत जाएंगे। लेकिन पंत के आउट होने के बाद मैच फिर पलट गया।" 

भारतीय कप्तान ने मैच में शानदार अर्धशतक बनाने वाले धवन की तारीफ करते हुए कहा, "टॉप ऑर्डर में वह एक मजबूत खिलाड़ी हैं। उन्होंने टी-20 में अब तक शतक नहीं लगाया है, लेकिन जिस तरह से वह खेलते हैं इससे उनको फायदा होता है।" 

कोहली ने भारी संख्या में मैच देखने आए भारतीय फैंस की तारीफ करते हुए कहा, "चाहें हम जहां कहीं भी खेलें, काफी संख्या में भारतीय दर्शक हमारा समर्थन करते आते हैं। यह एक नजदीकी मुकाबला था और दर्शकों के साथ-साथ खिलाड़ी भी इसे लेकर काफी उत्साहित थे।" 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement