Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. Ind vs Aus : हेजलवुड ने माना, सुदंर और शार्दुल को हमने दिया खेलने का मौका

Ind vs Aus : हेजलवुड ने माना, सुदंर और शार्दुल को हमने दिया खेलने का मौका

जोश हेजलवुड ने कहा है कि यहां जारी चौथे टेस्ट के तीसरे दिन आस्ट्रेलिया ने भारतीय बल्लेबाजों वाशिंगटन सुंदर और शार्दूल ठाकुर को टिकने का मौका दिया।

Reported by: IANS
Published on: January 18, 2021 6:28 IST
Josh Hazelwood- India TV Hindi
Image Source : GETTY Josh Hazelwood

ब्रिस्बेन| तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने कहा है कि यहां जारी चौथे टेस्ट के तीसरे दिन आस्ट्रेलिया ने भारतीय बल्लेबाजों वाशिंगटन सुंदर और शार्दूल ठाकुर को टिकने का मौका दिया। भारत ने अपनी पहली पारी में एक समय 186 रन तक अपने छह विकेट गंवा दिए थे। लेकिन इसके बाद डेब्यू करने वाले वॉशिंगटन सुंदर (62) और ठाकुर (67) ने सातवें विकेट के लिये 123 रन की अहम साझेदारी के दम पर भारत को पहली पारी में 336 रन बनाने में मदद की।

हेजलवुड ने कहा, "निश्चित रूप से थोड़ी हताशा थी। जब आप सोचते हैं कि उनके छह विकेट आउट हो गए हैं तो हमें लगा कि हम मैच में हैं, लेकिन जैसा कि मैंने कहा कि दिन के अंत तक उन्होंने अच्छी बल्लेबाजी की।"

उन्होंने कहा, "इसका श्रेय उन्हें जाता है। हम शायद उस समय में अच्छी तरह से अपनी योजना का कार्यान्वयन नहीं कर सके जैसा कि हम चाहते थे, लेकिन हमें कुछ मौके मिले थे। उम्मीद करता हूं कि हम आगे इन मौकों का फायदा उठा सकेंगे। लेकिन उन्होंने अच्छी बल्लेबाजी की और मुझे लगता है कि इससे दिखता है कि यह विकेट काफी अच्छा है। लेकिन कुछ मौकों पर चूक गए और मुझे लगता है कि कुछ मौके हमने बनाए थे।"

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement