Monday, November 04, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IND vs AUS : भारत को लगा बड़ा झटका, रविंद्र जडेजा चोट के कारण हुए टेस्ट सीरीज से बाहर

IND vs AUS : भारत को लगा बड़ा झटका, रविंद्र जडेजा चोट के कारण हुए टेस्ट सीरीज से बाहर

भारतीय हरफनमौला खिलाड़ी रविंद्र जडेजा अंगूठे में चोट लगने के कारण ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं।

Written by: India TV Sports Desk
Updated on: January 09, 2021 17:57 IST
IND vs AUS: Ravindra Jadeja out of Test series Agaisnt Australia due to injury- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES IND vs AUS: Ravindra Jadeja out of Test series Agaisnt Australia due to injury

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी चार टेस्ट मैच की सीरीज के तीसरे मैच में भारतीय हरफनमौला खिलाड़ी रविंद्र जडेजा बल्लेबाजी के दौरान चोटिल हो गए थे। यह चोट इतनी गंभीर थी कि उन्हें इसका खामियाजा सीरीज से बाहर होकर उठाना पड़ा। हाल ही में पीटीआई ने इसकी पुष्टी की है।

बीसीसीआई के एक सीनियर अधिकारी ने शनिवार को पीटीआई से कहा "रविंद्र जडेजा के बाएं हाथ के अंगूठे में फैक्चर हुआ है। उनके लिए ग्लब्स पहनना और बैट पकड़ना मुश्किल हो गया है।"

उन्होंने आगे कहा "किसी भी स्थिति में वह दो तीन हफ्तों तक क्रिकेट नहीं खेल पाएंगे जिससे पहले अंतिम टेस्ट से बाहर हो जाएंगे। पंत की चोट गंभीर नहीं है और वह बैटिंग कर सकेंगे।"

रविंद्र जडेजा भी पैट कमिंस की गेंद पर शॉट मारते समय चोटिल हुए थे, गेंद जडेजा के अंगूठे पर लग गई थी। जिसके बाद अब बीसीसीआई ने जानकारी दी थी कि वह मैच में गेंदबाजी नहीं कर सकेंगे उन्हें भी पंत के बाद स्कैन के लिए भेजा गया है। 

जडेजा से पहले पंत भी पैट कमिंस की गेंद पर पुल शॉट लगाने के प्रयास में चोटिल हुए थे। गेंद पंत की कोहनी में लगी थी। जिसके बाद ऋद्धिमान साहा ने उनकी जगह विकेट कीपिंग की थी।+

बता दें, तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने भारत पर 197 रन की बढ़त बना ली है। ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 338 रन बनाए थे जिसके सामने टीम इंडिया 244 रन पर ही ढेर हो गई थी। भारत की ओर से चेतेश्वर पुजारा और शुभमन गिल ने अर्धशतकीय पारी खेली। वहीं पैट कमिंस ने सबसे अधिक 4 विकेट लिए।

ये भी पढ़ें - एआईएफएफ ने रैफरी के मैदानी फैसले को सुधारा, फॉक्स के रेड कार्ड को बदला

ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी में 2 विकेट के नुकसान पर 103 रन बना लिए हैं। दिन का खेल खत्म होने तक मार्नस लाबुशेन (47) और स्टीव स्मिथ 29 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद है।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement