Tuesday, November 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IND vs AUS : विराट कोहली के स्तर का भारत के पास नहीं है कोई बल्लेबाज - जोश हेजलवुड

IND vs AUS : विराट कोहली के स्तर का भारत के पास नहीं है कोई बल्लेबाज - जोश हेजलवुड

हेजलवुड ने मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा,‘‘महज 36 रन पर आउट होने का असर उनके दिमाग में रहेगा और उनके सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज (विराट कोहली) वापस जा रहे है। इससे टीम में एक खालीपन सा आयेगा।’’

Reported by: Bhasha
Published on: December 19, 2020 19:02 IST
IND vs AUS: India does not have any batsman at the level of Virat Kohli - Josh Hazlewood- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES IND vs AUS: India does not have any batsman at the level of Virat Kohli - Josh Hazlewood

एडिलेड। भारतीय टीम को टेस्ट मैच की उसके न्यूनतम स्कोर 36 रन पर समेटने में अहम भूमिका निभाने वाले ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने शनिवार को कहा कि भारतीय बल्लेबाजों पर इसका मानसिक असर श्रृंखला के बाकी तीनों मैचों में रहेगा। महज 25 रन देकर पांच विकेट झटकने कर ऑस्ट्रेलिया को पहले टेस्ट में आठ विकेट की जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले हेजलवुड ने कहा कि कप्तान विराट कोहली के पितृत्व अवकाश पर लौटने से भारत की मुश्किलें और बढ़ेंगी।

हेजलवुड ने मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा,‘‘महज 36 रन पर आउट होने का असर उनके दिमाग में रहेगा और उनके सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज (विराट कोहली) वापस जा रहे है। इससे टीम में एक खालीपन सा आयेगा।’’

ये भी पढ़ें - IND vs AUS : विराट कोहली की कप्तानी में पहली बार भारत हारा लगातार 3 टेस्ट मैच

एडिलेड में खराब प्रदर्शन के बाद कोहली की गैरमौजूदगी से दूसरे बल्लेबाजों को खुद को साबित करने का मौका मिलेगा। हेजलवुड ने कहा, ‘‘उनके पास कई शानदार बल्लेबाज है लेकिन कोई कोहली के स्तर का नहीं है। हमारे लिए श्रृंखला में पिछड़ने की जगह बढ़त के साथ आगे जाना अच्छा है।’’

हेजलवुड ने पैट कमिंस के साथ मिलकर ऑस्ट्रेलिया को हाल के दिनों की सबसे बड़ी जीत दिलायी। इस तेज गेंदबाज ने हालांकि टीम के खिलाड़ियों को आगाह करते हुए कहा कि यह जीत अब इतिहास का हिस्सा है और उन्हें आगे के मैचों पर ध्यान देना चाहिये।

ये भी पढ़ें - बिना शतक के बीता विराट कोहली का यह साल, 2020 उनके लिए भी रहा अनलकी

उन्होंने कहा,‘‘वह (अगला मुकाबला) शायद बल्लेबाजों और गेंदबाजों के लिए एक नई शुरुआत की तरह होगा, और उनकी टीम में विराट के विकल्प के एक खिलाड़ी आयेगा। ईमानदारी से कहूं तो उनकी टीम में कुछ शानदार खिलाड़ी है। इसमें कोई संदेह नहीं कि हम नये खिलाड़ी के लिए योजना बनायेंगे।’’

मोहम्मद शमी दूसरी पारी में चोटिल होने के कारण रिटायर हर्ट हो गये और कलाई के स्कैन के लिए उन्हें अस्पताल ले जाया गया। हेजलवुड ने कहा कि अगर वह दूसरे टेस्ट से बाहर होते हैं तो भारतीय टीम को उनका विकल्प तलाशना होगा।

ये भी पढ़ें - IND vs AUS : 35 में से 31 बार पहला टेस्ट मैच हारने के बाद भारत ने गंवाई है सीरीज, क्या अब कर पाएंगा कुछ अलग?

उन्होंने कहा,‘‘यह एक झटका है, हमें नहीं पता कि यह कितना गंभीर है, चोट की स्थिति जानने के लिए हमें और इंतजार करना होगा।’’

हेजलवुड ने कहा,‘‘शमी शानदार गेंदबाज है और उन्होंने इस मैच में यह दिखाया भी है। भारतीय टीम को उनका विकल्प तलाशने के लिए मेहनत करनी होगी। हम चाहेंगे कि वह खेले लेकिन उनकी गैरमौजूदगी से मानसिक रूप से ऑस्ट्रेलिया को फायदा होगा।’’

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement