Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IND vs AUS : गाबा में ऑस्ट्रेलिया को मात देने वाली पहली एशियाई टीम बनी इंडिया, साथ रचा ये इतिहास

IND vs AUS : गाबा में ऑस्ट्रेलिया को मात देने वाली पहली एशियाई टीम बनी इंडिया, साथ रचा ये इतिहास

भारत ने यह ऑस्ट्रेलिया में 9वां मैच जीता है, एशियन टीमों द्वारा यह ऑस्ट्रेलिया में जीते गए सबसे ज्यादा मैच है। दूसरे नंबर पर पाकिस्तान का नाम आता है जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया में कुल 4 मैच जीते हैं। 

Written by: India TV Sports Desk
Published : January 19, 2021 17:11 IST
IND vs AUS: India became the first Asian team to beat Australia in Gaba, created this history
Image Source : GETTY IMAGES IND vs AUS: India became the first Asian team to beat Australia in Gaba, created this history

गाबा के मैदान पर टीम इंडिया ने मेजबानों को धूल चटाकर उनका 32 साल पुराना गुरूर तोड़ दिया है। इस जीत के साथ टीम इंडिया ने लगातार दूसरी बार ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर पर हराया था। इस टेस्ट मैच में भारत के जीत के हीरो युवा सितारे मोहम्मद सिराज, शुभमन गिल, ऋषभ पंत और शार्दुल ठाकुर रहे। इस जीत में अहम भूमिका चेतेश्वर पुजारा ने भी निभाई, लेकिन अभी श्रेय इन युवा खिलाड़ियों को ही देना ठीक है।

ये भी पढ़ें - IND vs AUS : हार के बाद बोले कप्तान टिम पेन,'हम यहां सीरीज जीतने आए थे, लेकिन...'

इस टेस्ट सीरीज में भारतीय चोटिल खिलाड़ियों की सूची प्लेइंग इलेवन जितनी हो गई थी, लेकिन फिर भी टीम ने ब्रिसबेन टेस्ट तीन विकेट से जीतकर इतिहास रचा। अब इस ऐतिहासिक जीत में रिकॉर्ड्स की झड़ी ना लगी हो ऐसा हो ही नहीं सकता। आइए एक नजर डालते हैं इस मैच और सीरीज में बने कुछ रिकॉर्ड्स पर-

रिकॉर्ड 9वीं बार भारत ने ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर पर चखाया हार का स्वाद

भारत ने यह ऑस्ट्रेलिया में 9वां मैच जीता है, एशियन टीमों द्वारा यह ऑस्ट्रेलिया में जीते गए सबसे ज्यादा मैच है। दूसरे नंबर पर पाकिस्तान का नाम आता है जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया में कुल 4 मैच जीते हैं। वहीं श्रीलंका अभी तक एक भी मैच नहीं जीत पाई है और बांग्लादेश को तो कंगारुओं की जमीं पर टेस्ट मैच खेलने तक का मौका नहीं मिला है। वहीं गाबा में टेस्ट मैच जीतने वाली भारत पहली एशियाई टीम भी बन गई है।

ये भी पढ़ें - IND vs AUS : ऑस्ट्रेलिया को मात देने के बाद भारत ने विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप प्वॉइंट्स टेबल में किया टॉप

ऑस्ट्रेलिया को ऑस्ट्रेलिया में लगातार टेस्ट सीरीज हराने वाली टीम 

इंग्लैंड - 1884/85, 1886/87 और 1887/88

इंग्लैंड - 1928/29 और 1932/33
वेस्टइंडीज - 1984/85, 1988/89 और 1992/93
साउथ अफ्रीका - 2008/09, 2012/13 और 2016/17
भारत - 2018/19 और 2020/21

ये भी पढ़ें - IND vs AUS : सौरव गांगुली समेत कई दिग्गजों ने दी भारतीय टीम को ऐतिहासिक जीत की बधाई, देखें ट्वीट्स

ऑस्ट्रेलिया में विदेशी टीम द्वारा चौथी इनिंग में चेज किया गया सफलतापूर्ण लक्ष्य

414 दक्षिण अफ्रीका WACA 2008
332 इंग्लैंड MCG 1928
328 भारत GABA 2021
297 इंग्लैंड MCG1895
295 दक्षिण अफ्रीका MCG 1953
282 इंग्लैंड MCG1908

इन कप्तान ने भारत के खिलाफ हारे सबसे ज्यादा टेस्ट मैच

4- जेसन होल्डर (6 टेस्ट)
4 - टिम पेन (8 टेस्ट)
3 - हबीबुल बशर (4 टेस्ट)

ये भी पढ़ें - ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऐतिहासिक जीत के बाद रहाणे ने कहा, 'शब्दों में बयां नहीं किया सकता है यह पल'

भारतीय बल्लेबाजों द्वारा चौथी इनिंग में मैच जिताते हुए खिलाड़ी द्वारा बनाए गए 89+ रन

सुनील गावस्कर: 4
सचिन तेंदुलकर: 2
सौरव गांगुली: 2
ऋषभ पंत: 2 

Aus में अधिकांश टेस्ट जीत का हिस्सा बनने वाले भारतीय खिलाड़ी

अजिंक्य रहाणे
चेतेश्वर पुजारा
 ऋषभ पंत

सीमा गावस्कर ट्रॉफी विजेता

भारत - 8 बार *
ऑस्ट्रेलिया - 5 बार
ड्रॉ- 1 बार

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement