ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे और आखिरी T20I मैच में भारत को 12 रन से भले ही हरा दिया हो, लेकिन भारत 2-1 से सीरीज अपने नाम करने में सफल रहा। भारत को जीत के लिए 187 रनों का टारगेट मिला था लेकिन कोहली के अलावा कोई भारतीय बल्लेबाज खास नहीं कर सका और टीम इंडिया निर्धारित 20 ओवरों में सात विकेट पर 174 रन ही बना सकी। इस तरह भारत सिर्फ 12 रनों से मुकाबला हार गया। भारत की ओर से सबसे ज्यादा 85 रन कप्तान कोहली ने बनाए।
इस सीरीज में हार्दिक पांड्या का प्रदर्शन सबसे शानदार रहा और उन्हें 'मैन ऑफ द सीरीज' अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। 'मैन ऑफ द सीरीज' अवॉर्ड लेते हुए हार्दिक पांड्या ने कहा, "मैं काफी खुश हूं। मेरे हिसाब से यह टीम का प्रयास है, किसी एक का नहीं। हम सभी ने दूसरे वनडे के बाद फैसला किया कि हम इसे चार मैचों की सीरीज के रूप में देखेंगे और हम उम्मीद कर रहे थे कि हम 4 में से 3 मैच जीतेंगे। और यही हमें मिला। मुझे लगता है कि मुझे घर वापस जाना चाहिए और अपने परिवार के साथ कुछ क्वालिटी समय बिताना चाहिए। मैंने उन्हें चार महीने से नहीं देखा है। शायद भविष्य में टेस्ट क्रिकेट खेलूं, मुझे नहीं पता, शायद।"
ये भी पढ़ें - IND v AUS, 3rd T20I : ऑस्ट्रेलियाई कप्तान फिंच ने इन खिलाड़ियों को दिया जीत का श्रेय
गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच 17 दिसंबर से टेस्ट सीरीज का आगाज होगा। इस सीरीज में भारतीय कप्तान विराट कोहली सिर्फ पहले टेस्ट में खेलते नजर आएंगे।
ये भी पढ़ें - कार्तिक त्यागी का बाउंसर लगने के कारण पुकोवस्की दूसरे अभ्यास मैच से बाहर