भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा सिडनी टेस्ट मैच रोमांचक मोड़ पर आ पहुंचा है। जिसमें एक समय जब रिषभ पंत ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे थे तो फुंस के जीत की उम्मीदें बढ़ गई थी। हालांकि उनके आउट होने के बाद अब फैन्स जीत तो नहीं बल्कि ड्रा की उम्मीदें लगाये हुए हैं। जिसका भार क्रीज पर हनुमा विहारी बखूबी उठाये हुए हैं। यही कारण है कि उन्होंने जैसे ही 100 गेंदों में सिर्फ 6 रन बनाए वो टेस्ट क्रिकेट में एक ख़ास तरह के बल्लेबाजों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं।
दरअसल, पुजारा के आउट होने के बाद भारत ने जीत की उम्मीदें छोड़ दी और बाद में हनुमा विहारी अपनी बल्लेबाजी के दौरान हैमस्ट्रिंग से चोटिल भी हो गए हैं। इसलिए हनुमा और अश्विन दोनों क्रीज पर सिडनी टेस्ट मैच को बचाने की पूरजोर कोशिश में लगे हुए हैं। ऐसे में हनुमा ने सिंगल लेना भी छोड़ दिया है जिसके चलते उन्होंने 100 गेंदे खेल के सिर्फ 6 रन बनाए। इस तरह वर्ल्ड क्रिकेट में सबसे धीमे ( 100 गेंदों तक ) स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाजी करने वाले वो दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले इंग्लैंड के जॉन मुरे ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी के ही मैदान पर 100 गेंदे खेलकर सिर्फ 3 रन बनाए थे।
टेस्ट क्रिकेट में सबसे धीमे स्ट्राइक रेट के साथ पारी खेलने वाले बल्लेबाज ( 100 गेंदों तक के आकड़ें )
3.0 - इंग्लैंड के जॉन मरेफ्लैग ने 1963 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ
6.3 - भारत के हनुमा विहारी v ऑस्ट्रेलिया सिडनी 2021 ( आज का मैच )
6.8 - न्यूजीलैंड के नील वैगनर v 2018 में इंग्लैंड के खिलाफ
6.9 - इंग्लैंड के ज्योफ मिलरफ्लैग 1978 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ
वहीं सिडनी मैच की बात करें तो भारतीय क्रिकेट टीम ने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) पर जारी तीसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया द्वारा दिए गए 407 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पांचवें दिन सोमवार को कब्र लिखे जाने तक अंतिम सेशन में 5 विकेट खोकर 315 रन बना लिए थे। जबकि क्रीज पर अश्विन और विहारी नाबाद हैं और खबर लिखे जाने तक अभी 11 ओवरों का खेल बाकी है। ऐसे में अगर भारत से मैच ड्रा करा लेता है तो 4 मैचों की टेस्ट सीरीज 1-1 से बराबरी पर रहेगी।