ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज ग्लेन मैक्ग्रा भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल से काफी प्रभावित हैं। मैक्ग्रा का मानना है कि गिल को देखते ही उन्हें लगा था यह खिलाड़ी सिर्फ इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने के लिए बना है। मैक्ग्रा ने गिल को सबसे पहले वनडे सीरीज में खेलते हुए देखा था।
इसके बाद इस युवा खिलाड़ी को मेलबर्न में खेले जा रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में भारत के लिए ओपनिंग का करने मौका मिला है। शुरुआती विकेट गिरने के बाद गिल ने बेहतरीन अंदाज में बल्लेबाजी को जारी रखा। हालांकि वह अपने डेब्यू मैच में अर्द्धशतक लगाने से चूक गए और 45 रन बनाकर आउट हुए।
यह भी पढ़ें- Ind vs Aus : अजीत अगरकर ने माना शुभमन गिल को पहले ही मिलना चाहिए था मौका
सोनी स्पोर्ट्स के साथ बातचीत में मैक्ग्रा ने कहा, ''जब मैंने पहली बार गिल को वनडे में खेलते हुए देखा तो मुझे उसकी तकनीक बहुत पसंद आई। उसे देख मुझे ऐसा लगा कि यह खिलाड़ी इंटरनेशनल क्रिकेट में लंबे से समय से खेल रहा है।''
उन्होंने कहा, ''इस उम्र में खास तौर से पैट कमिंस और मिचेल स्टार्क जैसे गेंदबाजों के खिलाफ डेब्यू करना काफी मुश्किल काम है लेकिन कुछ एक शॉट को छोड़ दें तो गिल बेहतरीन अंदाज में बल्लेबाजी की है।''
यह भी पढ़ें- IND vs AUS : बतौर कप्तान अजिंक्य रहाणे के पास है सचिन तेंदुलकर के 21 साल पुराने इस रिकॉर्ड को तोड़ने का मौका
आपको बता दें कि बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच का आज दूसरा दिन है। पहले दिन के खेल में मेजबान ऑस्ट्रेलियाई टीम 195 रन बनाकर ऑलआउट हो गई थी। ऑस्ट्रेलिया के इस स्कोर के जवाब में भारत ने खेल समाप्त होने तक एक विकेट के नुकसान पर 36 रन बना लिए थे।
वहीं दूसरे दिन के पहले सेशन में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने अपना दबदबा बनाए रखा और सेट बल्लेबाज गिल और चेतेश्वर पुजार (17) को आउट कर भारत को मुश्किल में डालने का काम काम किया।