ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय खिलाड़ियों के चोटिल होने के सिलसिला रुक नहीं रहा है। सिडनी टेस्ट में ऋषभ पंत और रविंद्र जडेजा के चोटिल होने के बाद भारतीय चोटिल खिलाड़ियों की संख्या 5 हो गई है। इस दौरे पर सबसे पहले मोहम्मद शमी को चोट लगी थी और उसके बाद उमेश यादव और केएल राहुल भी चोटिल हो गए हैं।
ये भी पढ़ें - IND v AUS : बुमराह और सिराज के साथ हुआ नस्लीय दुर्व्यवहार : रिपोर्ट
इस दौरे पर पहले ही चोट के चलते ईशांत शर्मा और भुवनेश्वर कुमार मौजूद नहीं थे। ऐसे में फैन्स ने अब सोशल मीडिया पर रवि शास्त्री से रिटायरमेंट लेकर वापस फील्ड में उतरने की मांग की है। वहीं कुछ फैन्स ने विक्रम राठोर और भरत अरुण को भी प्लेइंग इलेवन में शामिल करने की मांग की है।
देखें ट्वीट्स
ये भी पढ़ें - IND vs AUS : वह 200 गेंद खेले या 300 गेंद, हम उन्हें अच्छी गेंद डालकर चुनौती पेश करेंगे : पैट कमिंस
बता दें, तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने भारत पर 197 रन की बढ़त बना ली है। ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 338 रन बनाए थे जिसके सामने टीम इंडिया 244 रन पर ही ढेर हो गई थी। भारत की ओर से चेतेश्वर पुजारा और शुभमन गिल ने अर्धशतकीय पारी खेली। वहीं पैट कमिंस ने सबसे अधिक 4 विकेट लिए।
ये भी पढ़ें - एआईएफएफ ने रैफरी के मैदानी फैसले को सुधारा, फॉक्स के रेड कार्ड को बदला
ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी में 2 विकेट के नुकसान पर 103 रन बना लिए हैं। दिन का खेल खत्म होने तक मार्नस लाबुशेन (47) और स्टीव स्मिथ 29 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद है।
अगर टीम इंडिया को यह मैच जीतना है तो कल 300 की बढ़त से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम को समेटना होगा, नहीं तो उनके मैच जीतने की संभावनाएं कम हो जाएगा। बात पंत और जडेजा की चोट की करें तो दोनों ही खिलाड़ी स्कैन के लिए गए हैं, लेकिन अभी तक उनकी चोट पर कोई अपडेट नहीं आया है।