Thursday, January 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. Ind vs Aus : पूर्व क्रिकेटर ने माना, ऑस्ट्रेलिया में इन दो भारतीय खिलाड़ियों का करियर दांव पर

Ind vs Aus : पूर्व क्रिकेटर ने माना, ऑस्ट्रेलिया में इन दो भारतीय खिलाड़ियों का करियर दांव पर

दीप दास गुप्ता का मानना है ये टेस्ट सीरीज अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा के करियर के लिए काफी अहम साबित होने वाली है।

Written by: India TV Sports Desk
Updated : December 24, 2020 9:01 IST
Ajinkya Rahane and Cheteshwaer Pujara
Image Source : GETTY Ajinkya Rahane and Cheteshwaer Pujara

विदेशी दौरे पर पहले पिंक बॉल टेस्ट मैच में बुरी तरह हार को टीम इंडिया जल्द से जल्द भुलाना चाहेगी। जिससे वो आने वाले बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में पूरे आत्मविश्वास के साथ मैदान में उतर सके। हालांकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ क्रिसमस के अगले दिन शुरू होने वाले टेस्ट मैच के लिए दोनों टीमें जबर्दस्त तैयारियां कर रही हैं। इसी बीच भारत के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज दीप दास गुप्ता का मानना है ये टेस्ट सीरीज अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा के करियर के लिए काफी अहम साबित होने वाली है। भारत की वापसी के लिए इन दोनों का यादगार प्रदर्शन करना बहुत जरुरी है। 

स्पोटर्स टुडे के साथ बातचीत करते हुए दीपदास गुप्ता ने कहा, "अजिंक्य रहाणे, चेतेश्वर पुजारा के लिए बहुत बड़ी सीरीज है। खासतौर पर इस संकट के दौर में, मुझे लगता है कि इसका रोल काफी अहम होने वाला है। और, कमेंट सेक्शन में कुछ कमेंट्स हैं, जो कह रहे हैं कि अजिंक्य रहाणे कुछ भी लाजवाब नहीं कर रहे हैं। उनके पिछले दो, तीन साल में कुछ अच्छे मैच रहे हैं, बहुत ज्यादा शतक नहीं है, लेकिन मैं पूरी तरह से सहमत हूं। यह अजिंक्य रहाणे जैसे खिलाड़ी के लिए बनने या तोड़ने वाली सीरीज होने वाली है, शायद कुछ हद तक पुजारा के लिए भी।"

ये भी पढ़ें - 5 माह की गर्भवती ने TCS विश्व 10 किलोमीटर रेस को 62 मिनट में किया पूरा

गौरतलब है कि इस साल टेस्ट क्रिकेट में रहाणे का बल्ला ख़ास नहीं चला है। उन्होंने साल 2020 के खेले तीन टेस्ट मैचों में 22 के औसत से सिर्फ 133 रन बनाए हैं। वहीं पुजारा की बात करें तो 2020 में 3 टेस्ट मैचों में 23.83 के मामूली औसत से सिर्फ 143 रन बनाए हैं, जिसमें उनका सर्वाधिक स्कोर 54 रहा है। 

ये भी पढ़ें - IND vs AUS : सिडनी ने अंतिम दो टेस्ट की मेजबानी की पेशकश की

बता दें कि पहले बच्चे के जन्म के लिए कप्तान कोहली के सीरीज बीच में छोड़कर जाने से भारतीय बल्लेबाजी की अधिक से अधिक जिम्मेदारी इन दोनों पर आ गिरी है। ऐसे में भारत को अगर ऑस्ट्रेलिया में 26 दिसंबर से शुरू होने वाले दूसरे बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में मैदान मारना है तो रहाणे और पुजारा दोनों या किसी एक को यादगार पारी खेलनी होगी। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement