भारतीय पूर्व टेस्ट सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर आज कल अपने ट्वीट्स को लेकर काफी सुर्खियां बटौर रहे हैं। कभी वह टीम इंडिया को सिक्रेट मैसेज भेजकर बैटिंग ऑर्डर के बारे में बताते हैं तो कभी विपक्षी टीम के पूर्व खिलाड़ियों के बयान पर खिल्ली उड़ते हैं। लेकिन इस बार उन्होंने एक Exclusive फुटेज अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है जिसमें उन्होंने बताया है कि कैसे डेविड वॉर्नर ने ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज जो बर्न्स को प्लेइंग इलेवन से बाहर का रास्ता दिखाया है।
ये भी पढ़ें - IND vs AUS : स्टीव स्मिथ पिंचरे में बंद उस शेर की तरह है जो हमला करने को तैयार है - टॉम मूडी
वसीम जाफर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर जो वीडियो शेयर किया है उसमें दो बच्चे बैटिंग के लिए लड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो में एक बाएं हाथ से बल्लेबाजी करने वाले बच्चे ने दूसरे बच्चे को धक्का देकर गिरा दिया।
इस वीडियो के साथ जाफर ने लिखा 'डेविड वॉर्नर की एक्सक्लूजिव फुटेज जिसमें वह जो बर्न्स को जबरदस्ती बाहर का रास्ता दिखा रहे हैं ताकि वह अपनी पोजिशन फिर से हासिल कर सकें।'
ये भी पढ़ें - IND vs AUS : विराट कोहली की तरह किसी अन्य भारतीय कप्तान का यह ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल करना मुश्किल है - रवि शास्त्री
बता दें, वनडे सीरीज के दौरान डेविड वॉर्नर चोटिल हो गये थे और वह टी20 सीरीज में भी नहीं खेल पाए थे। उम्मीद जताई जा रही थी कि वह भारत के खिलाफ पूरी टेस्ट सीरीज खेलेंगे, लेकिन चोट के चलते वह पहले दो टेस्ट मैच भी नहीं खेल पाए।
अब देखना होगा कि वॉर्नर सिडनी टेस्ट में किस तरह वापसी करते हैं।
ये भी पढ़ें - IND vs AUS : पुरुष टेस्ट मैच में अंपायरिंग करने वाली पहली महिला अधिकारी बनेंगी क्लेयर पोलोसाक
बात सीरीज की करें तो अभी दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर चल रही है। एडिलेड टेस्ट में जहां मेजबानों ने भारत को 8 विकेट से हाराया था, वहीं बॉक्सिंग डे टेस्ट में टीम इंडिया ने इतने ही विकेट से ऑस्ट्रेलिया को धूल चटाई थी।
दोनों ही टीमों के लिए सिडनी टेस्ट काफी अहम रहने वाला है। जो टीम ये टेस्ट मैच जीतेगी वह सीरीज पर अपनी पकड़ और मजबूत करेगी।
सिडनी टेस्ट के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन - रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, हनुमा विहारी (c), ऋषभ पंत (wk), रविंद्र जडेजा, आर अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, नवदीप सैनी