मेलबर्न| क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने शुक्रवार को कहा कि सिडनी में कोरोना वायरस संक्रमण के नये मामलों के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट को कोई खतरा नहीं है हालांकि हालात पर नजर रखी जा रही है। सिडनी में शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के 28 मामले सामने आये। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट यहां सात जनवरी से खेला जाना है।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के अंतरिम मुख्य कार्यकारी निक हॉकले ने कहा ,‘‘हम अपने चिकित्सा विशेषज्ञों के संपर्क में हैं। हमने अपने खिलाड़ियों को पूरे सत्र में बायो बबल में ही रखा है। हम हालात पर नजर रखे हुए हैं लेकिन कोई घबराहट नहीं है।’’
ये भी पढ़ें - IND vs AUS : विराट कोहली के रन आउट से मैच का पासा थोड़ा ऑस्ट्रेलिया की तरफ पलटा - नाथन लायन
यह पूछने पर कि क्या सिडनी में टेस्ट को लेकर कोई अनिश्चितता है, उन्होंने कहा ,‘‘ मुझे नहीं लगता। इसी के लिये तो हमने बायो बबल बनाये हैं। महिला बिग बैश लीग, बिग बैश लीग, बीसीसीआई और ऑस्ट्रेलियाई टीम ने सभी प्रोटोकॉल का बखूबी पालन किया है।’’
ये भी पढ़ें - IND vs AUS : टेस्ट क्रिकेट में 10वीं बार नाथन लायन से आउट होने के बाद चेतेश्वर पुजारा ने कही ये बड़ी बात
सिडनी में नये मामलों को देखते हुए ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज और फॉक्स क्रिकेट के कमेंटेटर ब्रेट ली ने उत्तरी सिडनी स्थित अपने घर लौटने का फैसला किया। प्रसारक टीम के दो सिडनी के रहने वाले सदस्य भी लौट गए।