Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IND vs AUS : चेतेश्वर पुजारा को नेट सेशन के दौरान लगी चोट, बढ़ सकती है भारत की मुश्किलें

IND vs AUS : चेतेश्वर पुजारा को नेट सेशन के दौरान लगी चोट, बढ़ सकती है भारत की मुश्किलें

अगर चेतेश्वर पुजारा की यह चोट ज्यादा गंभीर हुई तो भारत की मुश्किलें बढ़ सकती है। उमेश यादव और मोहम्मद शमी पहले ही चोट के चलते इस टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं।

Written by: India TV Sports Desk
Published : January 02, 2021 16:06 IST
IND vs AUS: Cheteshwar Pujara's injury during net session may increase India's problems
Image Source : TWITTER/@MELINDAFARRELL IND vs AUS: Cheteshwar Pujara's injury during net session may increase India's problems

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैच की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला सिडनी में 7 जनवरी से खेला जाना है। इस मैच के लिए टीम इंडिया ने आज यानी शनिवार से ही नेट्स में पसीना बहाना शुरू कर दिया है। प्रैक्टिस करने उतरे टीम के महत्वपूर्ण बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा के दाएं हाथ की उंगली पर चोट लग गई है। ट्विटर पर वायरल तस्वीरों में देखा जा रहा है कि पुजारा के हाथ में चोट लगने के बाद उनकी उंगली से खून भी निकला है जिसके बाद बीसीसीआई की मेडिकल टीम उनके पास भी पहुंची। हालांकि अभी तक उनकी चोट पर कोई औपचारिक घोषणा नहीं हुआ है।

ये भी पढ़ें - रूट का बड़ा बयान, कहा- इस साल खिलाड़ियों को रोटेट और आराम देगी इंग्लैंड

अगर चेतेश्वर पुजारा की यह चोट ज्यादा गंभीर हुई तो भारत की मुश्किलें बढ़ सकती है। उमेश यादव और मोहम्मद शमी पहले ही चोट के चलते इस टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं, वहीं कोहली भी पैटर्निटी लीव पर भारत लौट आए हैं।

बात अगर सीरीज की करें तो भारत ने पिछला बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच 8 विकेट से जीतकर सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है। विराट कोहली के जाने के बाद कप्तानी का जिम्मा अजिंक्य रहाणे ने उठाया और उनकी अगुवाई में टीम इंडिया ने मेजबानों को मेलबर्न टेस्ट में धूल चटाई। इससे पहले एडिलेड में खेले गए पिंक बॉल टेस्ट मैच में टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के हाथों 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था।

ये भी पढ़ें - सीने में दर्द की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती हुए सौरव गांगुली

तीसरा टेस्ट मैच सिडनी में 50 प्रतिशत दर्शकों के बीच खेला जाना है, लेकिन पिछले दिनों वहां कोविड-19 के केस में इजाफा हुआ है जिसके बाद वहां खतरे के बादल मंडराने लगे हैं।

सिडनी में 31 दिसंबर को 10 नए कोविड-19 मामले सामने आए हैं। इससे दो सप्ताह में पॉजिटिव मामलों की संख्या 170 हो गई है। चैनल-9 की रिपोर्ट के मुताबिक, तीसरा टेस्ट एससीजी पर बिना दर्शकों के खेले जाने की बात भी की जा रही है।

ये भी पढ़ें - आईपीएल के 14वें सीजन से बाहर हुए डेल स्टेन, संन्यास पर लिया बड़ा फैसला

नाइन न्यूज सिडनी की रिपोर्ट के मुताबिक, "बल्यू माउंटेन, इलावारा कोविड से काफी ज्यादा प्रभावित हैं।"

एससीजी से 30 किलोमीटर की दूरी पर स्थित बेराला और स्मिथफील्ड अलर्ट पर हैं।

रिपोर्ट में कहा गया है, "मास्क पहनना अनिवार्य करने की चर्चाएं हैं और सात तारीख से शुरू हो रहे मैच में दर्शकों को न बुलाने की बात भी की जा रही है। यह होता है कि नहीं यह देखना होगा। हमें दिन में बाद में न्यू साउथ वेल्स के प्रीमियर से पता चलेगा। लेकिन आंकड़े काफी अहम हैं, 2020 के आखिरी दिन में 10 मामले सामने आए हैं।"

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement