Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. Ind vs Aus : सिडनी में पुजारा ने रचा इतिहास, कोहली और गावस्कर की इस लिस्ट में हुए शामिल

Ind vs Aus : सिडनी में पुजारा ने रचा इतिहास, कोहली और गावस्कर की इस लिस्ट में हुए शामिल

वर्तमान टीम इंडिया की दीवार कहे जाने वाले बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए टेस्ट क्रिकेट में एक ख़ास कीर्तिमान अपने नाम कर लिया है।

Written by: India TV Sports Desk
Updated : January 11, 2021 8:27 IST
Cheteshwar Pujara
Image Source : GETTY Cheteshwar Pujara 

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है।  जिसके अंतिम और 5वें दिन मैच रोमांचक मोड़ पर आ पंहुचा है। इसी बीच वर्तमान टीम इंडिया की दीवार कहे जाने वाले बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए टेस्ट क्रिकेट में एक ख़ास कीर्तिमान अपने नाम कर लिया है। पुजारा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए टेस्ट क्रिकेट करियर में अपने 6000 रन पूरे कर लिए हैं। जिसके साथ ही ऐसा करने वाले वो 11वें भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। 

दरअसल, 407 रनों का पीछा करते हुए भारत के सिर्फ 102 रन पर तीन विकेट गिर गए थे। जिसके बाद पुजारा और क्रीज पर रिषभ पंत ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए भारतीय पारी को संभाल लिया। इन दोनों के बीच 100 से अधिक रनों की साझेदारी हो चुकी है। पारी के 73वें ओवर में स्टार्क की 5वीं गेंद पर सिंगल लेकर पुजारा ने टेस्ट क्रिकेट में अपने 6000रन पूरे किये। हालांकि पुजारा यही नहीं रुके इसके बाद उन्होंने शानदार फिफ्टी भी मारी। 

इस तरह टेस्ट क्रिकेट में सबसे कम पारियों में भारत के लिए 6000 रन पुरे करने वाले पुजारा 6वें बल्लेबाज बन गए हैं। सबसे कम पारियों में टेस्ट क्रिकेट में 6000 रन भारत के लिए सुनील गावस्कर ने मारे हैं। इस दौरान उन्होंने सिर्फ 117 पारियां खेली। 

भारत के लिए सबसे कम पारियों में 6000 रन पूरे करने वाले बल्लेबाज 

117 पारी - सुनील गावस्कर 

119 पारी - विराट कोहली 

120 पारी - सचिन तेंदुलकर 

123 पारी - वीरेंद्र सहवाग 

125 पारी - राहुल द्रविड़ 

134 पारी - चेतेश्वर पुजारा

Ind vs Aus : नस्लीय भेदभाव पर सिराज के साथ क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया, स्टैंड से 6 फैन्स को हटाया गया 

वहीं 10 साल पहले बेंगलुरू में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डेब्यू करने वाले भारत के विशेषज्ञ टेस्ट बल्लेबाज पुजारा ने करियर की 18वीं पारी में ही 1000 रन पूरे कर लिए थे। इसी तरह 2000 रन 46 पारियों 3000 रन 67 पारियों, 4000 रन 84 पारियों, 5000 रन 108 और 6000 रन 134 पारियों में पूरे किए।

Ind vs Aus : नस्लीय भेदभाव से परेशान मोहम्मद सिराज ने रुकवाया मैच, स्टेडियम में पहुंची पुलिस

पुजारा के अलावा भारत के लिए सचिन तेंदुलकर (15921), राहुल द्रविड़ (13265), सुनी गावस्कर (10122), वीवीएस लक्ष्मण (8781), वीरेंद्र सहवाग (8503), विराट कोहली (7318), सौरव गांगुली (7212), दिलीप वेंगसरकर (6868), मोहम्मद अजहरुद्दीन (6215) और गुंडप्पा विश्वनाथ (6080) टेस्ट मैचों में 6 हजार या उससे अधिक रन बना चुके हैं।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement