Tuesday, November 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. Ind vs Aus : रोहित और सैनी को टीम में शामिल कर खुश हैं कप्तान रहाणे, दिया ये बयान

Ind vs Aus : रोहित और सैनी को टीम में शामिल कर खुश हैं कप्तान रहाणे, दिया ये बयान

रोहित को सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल की जगह प्लेइंग इलेवन में लिया गया है जबकि चोटिल तेज गेंदबाज की जगह नवदीप सैनी को अपना टेस्ट करियर शुरू करने का मौका मिला है।

Reported by: Bhasha
Updated on: January 07, 2021 10:28 IST
Navdeep Saini and Rohit Sharma- India TV Hindi
Image Source : GETTY Navdeep Saini and Rohit Sharma

सिडनी| भारतीय कप्तान अजिंक्य रहाणे ने गुरुवार को यहां कहा कि टीम सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा की वापसी से बेहद उत्साहित है और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर तीसरे टेस्ट मैच में उनका अनुभव उपयोगी साबित होगा। रोहित को सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल की जगह प्लेइंग इलेवन में लिया गया है जबकि चोटिल तेज गेंदबाज की जगह नवदीप सैनी को अपना टेस्ट करियर शुरू करने का मौका मिला है। 

रहाणे ने टॉस के दौरान कहा, ‘‘रोहित की वापसी से वास्तव में खुश हूं और हम सभी इससे बेहद उत्साहित हैं। वह नेट्स पर काफी अच्छी लय में दिख रहा था और उनका अनुभव निश्चित तौर पर यहां उपयोगी साबित होगा।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘नवदीप सैनी के लिये मुझे खुशी है। वह वास्तव में कड़ी मेहनत कर रहा है। पिछले मैच में (मोहम्मद) सिराज और इस मैच में सैनी ने पदार्पण किया है।’’ भारतीय कप्तान ने कहा, ‘‘हम केवल टेस्ट मैच पर ध्यान दे रहे हैं। एडीलेड और मेलबर्न जो हुआ वह इतिहास है, हमें यहां अपना सर्वश्रेष्ठ देना होगा।’’ 

ये भी पढ़े - Ind vs Aus : 35 साल बाद ऑस्ट्रेलिया ने टेस्ट सीरीज में किया ऐसा काम कि जुड़ गया शर्मनाक रिकॉर्

ऑस्ट्रेलिया की टीम में भी डेविड वार्नर की वापसी हुई है जबकि युवा सलामी बल्लेबाज विल पुकोवस्की को पदार्पण का मौका दिया गया है। 

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान टिम पेन ने कहा, ‘‘डेविड वॉर्नर की टीम में वापसी हुई है और वह टीम में काफी आत्मविश्वास और ऊर्जा लेकर आया है। विल पुकोवस्की को लेकर हम उत्साहित हैं।’’ 

ये भी पढ़े - Ind vs Aus, Video : भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में नवदीप सैनी ने किया डेब्यू, बुमराह ने पहनाई कैप 

पेन ने कहा, ‘‘हमें पता है कि कहां सुधार करना है। हम सिडनी में अपनी तरफ से सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खेलने का प्रयास करेंगे तथा मैदान के बाहर दोनों बोर्ड के बीच क्या चल रहा है यह हमारे नियंत्रण से बाहर है।’’ 

बता दें कि चार टेस्ट मैचों की सीरीज अभी 1-1 से बराबर है। 

ये भी पढ़े - Ind vs Aus : सिडनी मैदान पर नहीं चला वॉर्नर का बल्ला तो उनके नाम जुड़ा ये शर्मनाक रिकॉर्ड 

 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement