लिमिटेड ओवर सीरीज के बाद अब भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार मैच की टेस्ट सीरीज खेलनी है। इस सीरीज का पहला मुकाबला 17 दिसंबर को एडिलेड में खेला जाएगा। भारत और ऑस्ट्रेलिया की इस टेस्ट सीरीज पर हर किसी की नजरें टिकी हुई है क्योंकि पिछली बार जब भारत ऑस्ट्रेलिया आया था तो उसने मेजबानों को 2-1 से मात दी थी। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया जख्मी शेर की तरह बदला लेने को पूरा तैयार होगा।
ये भी पढ़ें - अपनी कोचिंग में टीम को चैंपियन बनाने वाले टॉम मूडी को सनराइजर्स हैदराबाद ने सौंपी बड़ी जिम्मेदारी
रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में भारत टेस्ट सीरीज में युवा खिलाड़ियों को आजमाना चाहेगा। प्रैक्टिस मैच में शॉ तो फेल हुए, लेकिन शुभमन गिल ने लाजवाब प्रदर्शन किया जिसके बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि गिल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले डे नाइट टेस्ट में मयंक के साथ पारी का आगाज करते हुए दिखेंगे।
शुभमन गिल के साथ आईपीएल 2020 में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम से खेले पैट कमिंस ने हाल ही में कहा कि केकेआर के नेट्स में गिल को पढ़ने के लिए उनके पास अच्छा मौका था, लेकिन अब देर हो गई है।
ये भी पढ़ें - 2 साल बाद कॉम्पिटेटिव क्रिकेट में वापसी करने को तैयार है 'मिस्टर आईपीएल' नाम से मशहूर ये खिलाड़ी
पैट कमिंस से जब पूछा गया कि क्या आईपीएल के दौरान उन्होंने गिल को पढ़ने की कोशिश की थी?
केकेआर.इन के अनुसार पैट कमिंस ने कहा "मैंने ऐसा नहीं किया, शायद मैं ऐसा कर सकता था, लगता है अब देर हो गई है। मुझे लगता है कि जब भी भारत ऑस्ट्रेलिया आता है तो ऑस्ट्रेलियाई परिस्थितियों में परफॉर्म कर एक-दो भारतीय खिलाड़ी खुद अपना नाम बनाते हैं।"
ये भी पढ़ें - ICC Test Ranking में दूसरे स्थान पर पहुंचने पर हैरान हुए स्टुअर्ट ब्रॉड, आईसीसी से पूछ डाला ये सवाल
कमिंस ने इसी के साथ कहा कि अगर भारत शुभमन गिल को प्लेइंग इलेवन में मौका देता है तो उनकी मैदान पर गिल से दोस्ताना नोक-झोंक हो सकती है।
कमिंस ने आगे कहा “हाँ शुबी (शुभमन) स्पष्ट रूप से क्लास खिलाड़ी है और यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या वह भारत के लिए चुना जाता है? (अगर वह चुना जाता है) हम दोनों के बीच मैदान पर कुछ दोस्ताना बैंटर भी हो सकती है।”