Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IND vs AUS : अजिंक्य रहाणे के कप्तान बनने के बाद बीसीसीआई ने किया नए उप कप्तान का ऐलान

IND vs AUS : अजिंक्य रहाणे के कप्तान बनने के बाद बीसीसीआई ने किया नए उप कप्तान का ऐलान

यह बड़ी जिम्मेदारी टीम के अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा को मिली है। पुजारा ने इससे पहले भारत की ए टीम के लिए कप्तानी जरूर की है, लेकिन ऑस्ट्रेलिया में वह पहली बार लीडरशिप ग्रुप में शामिल किए गए हैं।

Written by: India TV Sports Desk
Updated : December 25, 2020 16:32 IST
IND vs AUS: BCCI announces new vice-captain after Ajinkya Rahane becomes captain
Image Source : GETTY IMAGES IND vs AUS: BCCI announces new vice-captain after Ajinkya Rahane becomes captain 

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 26 दिसंबर से चार मैच की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जाना है। एडिलेड में खेले गए पहले टेस्ट मैच में 8 विकेट से हारने के बाद टीम इंडिया 0-1 से सीरीज में पीछे चल रही है। ऐसे में टीम इंडिया की नजरे मेलबर्न टेस्ट को जीतकर सीरीज में बराबरी करने पर होगी। कोहली की गैरमौजूदगी में बॉक्सिंग डे टेस्ट में कप्तानी का जिम्मा अजिंक्य रहाणे संभालेंगे, वहीं बीसीसीआई ने प्लेइंग इलेवन जारी करते हुए भारत के नए उप-कप्तान का भी ऐलान किया है।

ये भी पढ़ें - IND vs AUS : विराट कोहली ने भारत रवाना होने से पहले टीम इंडिया को दी थी ये खास टिप्स, रहाणे ने किया खुलासा

यह बड़ी जिम्मेदारी टीम के अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा को मिली है। पुजारा ने इससे पहले भारत की ए टीम के लिए कप्तानी जरूर की है, लेकिन ऑस्ट्रेलिया में वह पहली बार लीडरशिप ग्रुप में शामिल किए गए हैं।

वहीं बात कप्तान अजिंक्य रहाणे की करें तो। रहाणे ने सबसे पहले 2017 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कप्तानी की थी, इसके एक साल बाद टीम इंडिया ने अफगानिस्तान के खिलाफ भी टेस्ट मैच खेला था जिसमें कोहली की गैरमौजूदगी में रहाणे ने यह जिम्मा संभाला था। दोनों ही मैचों में टीम इंडिया को जीत हासिल हुई थी।

ये भी पढ़ें - ​IND vs AUS 2nd Test : बिखरी टीम के साथ सीरीज में वापसी करने पर होंगी कप्तान रहाणे की नजरें

रहाणे की कप्तानी में टीम इंडिया का टेस्ट क्रिकेट में 100 प्रतिशत जीत का रिकॉर्ड रहा है। भारतीय फैन्स चाहेंगे कि रहाणे इस स्ट्रीक को जारी रखें और मेलबर्न टेस्ट मैच जीतकर सीरीज में 1-1 की बराबरी करें।

बता दें, बीसीसीआई ने बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए जिस टीम का ऐलान किया है उसमें चार बदलाव हुए हैं। टीम में शुभमन गिल, ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा और मोहम्मद सिराज की एंट्री हुई है। कोहली पैटर्निटी लीव पर स्वदेश लौट आए हैं, वहीं मोहम्मद शमी चोटिल है। पृथ्वी शॉ और ऋद्धिमान साहा को उनकी परफॉर्मेंस की वजह से बाहर किया गया है।

ये भी पढ़ें - Ind vs Aus : रहाणे ने बताया प्लान, कैसे गेंदबाज दिलाएंगे बॉक्सिंग डे टेस्ट में जीत

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन :

मयंक अग्रवाल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा (उप-कप्तान), अजिंक्य रहाणे (कप्तान), हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), रविंद्र जडेजा, आर अश्विन, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement