Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IND vs AUS : भारत की ऐतिहासिक जीत पर ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने कुछ इस अंदाज में दी प्रतिक्रिया

IND vs AUS : भारत की ऐतिहासिक जीत पर ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने कुछ इस अंदाज में दी प्रतिक्रिया

वेबसाइट क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू ने कहा ,‘‘इंडियन समर। गाबा में जीत का सिलसिला टूटा। भारत ने विषमताओं को धता बताते हुए गाबा पर शानदार जीत दर्ज की।’’ 

Reported by: Bhasha
Published on: January 19, 2021 22:51 IST
IND vs AUS: Australian media reacts somewhat to India's historic win- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES IND vs AUS: Australian media reacts somewhat to India's historic win

ब्रिसबेन। ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने टेस्ट श्रृंखला में भारत की शानदार जीत की तारीफ करते हुए इसे ‘सबसे बेहतरीन वापसी के साथ मिली जीत’ में से एक करार दिया। एडीलेड में अपने न्यूनतम टेस्ट स्कोर 36 रन पर आउट होने के बाद भारतीय टीम ने श्रृंखला 2-1 से जीती। 

ये भी पढ़ें - IND vs AUS : टीम इंडिया की जीत के बाद नम हो गई थी रवि शास्त्री की आंखें, खुद कही ये बात

‘द आस्ट्रेलियन’ ने कहा कि भारत ने गाबा का किला फतह करके चमत्कार कर दिया। इसने कहा ,‘‘सिताराहीन, संघर्षरत और चोटिल भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया की पूरी मजबूत टीम का मानमर्दन किया।’’ 

ये भी पढ़ें - IND vs ENG : पहले दो टेस्ट मैच के लिए बीसीसीआई ने किया टीम का ऐलान, हार्दिक-ईशांत की हुई वापसी

फॉक्सस्पोर्ट ने कहा ,‘‘अगर आप सदमे में है तो घबराइये नहीं, आप अकेले नहीं हैं। भारत ने हाल ही में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी जीत ली है। टेस्ट क्रिकेट में भारत की सबसे शानदार जीत में से एक।’’ 

ये भी पढ़ें - IND vs AUS : हर के बाद छलका लैंगर का दर्द, कहा 'भारतीयों को कभी कमतर नहीं आंकना'

वेबसाइट क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू ने कहा ,‘‘इंडियन समर। गाबा में जीत का सिलसिला टूटा। भारत ने विषमताओं को धता बताते हुए गाबा पर शानदार जीत दर्ज की।’’ 

‘सिडनी मार्निंग हेराल्ड’ ने भारतीय स्पिनर आर अश्विन पर सिडनी टेस्ट के दौरान छींटाकशी करने के लिये ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन को आड़े हाथों लिया। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement