Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. Ind vs Aus : ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन ने माना, भारत के इन दो खिलाड़ियों से है काफी खतरा

Ind vs Aus : ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन ने माना, भारत के इन दो खिलाड़ियों से है काफी खतरा

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन ने माना कि ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे टेस्ट मैच से पहले अजिंक्य रहाणे की कप्तानी वाली नए खिलाड़ियों की भारतीय टीम के खिलाफ अपना होमवर्क कर लिया है।

Reported by: IANS
Updated on: December 25, 2020 14:57 IST
Tim Paine- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES Tim Paine

मेलबर्न| ऑस्ट्रेलिया ने शनिवार से मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) पर शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट मैच से पहले अजिंक्य रहाणे की कप्तानी वाली नए खिलाड़ियों की भारतीय टीम के खिलाफ अपना होमवर्क कर लिया है। ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम के कप्तान टिम पेन ने शुक्रवार को यह बात कही। पहले टेस्ट मैच की हार के बाद भारत दूसरे मैच में कुछ बदलाव कर सकती है। ऐसे में लोकेश राहुल और ऋषभ पंत को टीम में शामिल करने की संभावनाएं हैं। इस मैच में विराट कोहली नहीं होंगे क्योंकि वह अपने पहले बच्चे के जन्म के लिए स्वदेश लौट गए हैं। रहाणे टीम की कप्तानी करेंगे। मोहम्मद शमी भी चोटिल हैं इसलिए वह भी नहीं खेलेंगे। यह दो मजबूरन बदलाव भारत को करने हैं। इसके अलावा भी कुछ और बदलाव भारत कर सकता है।

पेन ने कहा कि आस्ट्रेलियाई टीम इस बात से पूरी तरह से वाकिफ है कि राहुल और पंत क्या कर सकते हैं। पेन ने बॉक्सिंग-डे टेस्ट मैच से पहले शुक्रवार को संवाददाताओं से कहा, "हम जानते हैं कि कुछ खिलाड़ी उनकी टीम में आएंगे, जैसे राहुल और पंत, दोनों खतरनाक खिलाड़ी हैं और सकारात्मक क्रिकेट खेलेंगे। अगर हम इन खिलाड़ियों को थोड़ा बहुत मौका देते हैं तो यह लोग काफी कुछ कर सकते हैं। इसलिए हमें उसी तरह से वार करने होंगे जिस तरह से हमने एडिलेड में किया था। हम जानते हैं कि हमने पहला टेस्ट जीता है, लेकिन हम यह भी जानते हैं कि हम दूसरे दिन का खेल खत्म होने पर ही टक्कर में आ पाए थे।"

पेन ने कहा कि मेजबान टीम ने सीरीज से पहले भारत के हर खिलाड़ी के लिए होमवर्क किया है। कप्तान ने कहा, "सीरीज से पहले हमने उनके सभी खिलाड़ियों को लेकर होमवर्क किया, उनकी कमजोरी और मजबूत पक्ष क्या हैं और कुछ एरिया निकाले जहां हम उनके बल्लेबाजों पर आक्रमण कर सकते थे, यह इससे उलट उनके गेंदबाजों के खिलाफ रन कर सकते हैं। सीरीज से पहले ही यह सभी चीजें की जा चुकी हैं। कल हमने एक बार उन चीजों को दोबारा देखा। इस बार भी हमारा ध्यान इस टेस्ट मैच पर है। हम उन चीजों को नियंत्रित करने की कोशिश करेंगे जो हम कर सकते हैं।"

ये भी पढ़ें - सचिन के सैंटा बनने से लेकर रोनाल्डो तक, इस तरह खिलाड़ियों ने दी क्रिसमस की बधाई

उन्होंने कहा, "हमने इस बात पर चर्चा की है कि कौन खेल सकता है और उनकी टीम किस तरह की हो सकती है। हमने उनके कुछ नए खिलाड़ियों के खिलाफ रणनीति बनाई है।"

ये भी पढ़ें - Ind vs Aus : दूसरे टेस्ट मैच के लिए भारत की 'Playing XI' में हुए 4 बड़े बदलाव, 2 नए खिलाड़ी करेंगे डेब्यू

पेन ने कहा कि उनकी टीम का ध्यान अच्छी शुरुआत और दूसरा जीतने पर है। उन्होंने कहा, "हमने इस पर बात की है कि हमारे लिए पहले टेस्ट मैच जैसी सोच के साथ उतरना कितना जरूरी है। हमें उन्हें बैकफुट पर धकेलने की कोशिश करनी होगी जैसा हमने एडिलेड में किया था और अगर हम यह कर सके, तो तीसरा और चौथा टेस्ट काफी रोचक हो जाएंगे। पहले हमें अच्छी शुरुआत करनी होगी और उन्हें दबाव में लाना होगा।"

ये भी पढ़ें - Ind vs Aus : जडेजा ने पास किया फिटनेस टेस्ट, टीम इंडिया की 'Playing XI' में बना सकते हैं जगह 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement