बॉक्सिंग डे टेस्ट में भारत से मिली हार के साथ मेजबान ऑस्ट्रेलिया को 4 ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप प्वॉइंट्स गंवाने के साथ-साथ 40% मैच फीस का भी जुर्माना लगा है। यह सभी फाइन आईसीसी द्वारा लगाए गए हैं। भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को मिली 8 विकेट से हार के बाद ये मानों जले पर नमक छिड़कना जैसे हो गया।
दरअसल, ऑस्ट्रेलिया ने तय समय के हिसाब से मैच में दो ओवर कम डाले जिसकी वजह से आईसीसी ने उन पर यह जुर्माना लगाया है।
ये भी पढ़ें - IND vs AUS : विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में अंतर बताते हुए रवि शास्त्री ने कह दी ये बात
ICC की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.22 के अनुसार, तय समय के अनुसार एक ओवर कम डालने पर खिलाड़ियों पर उनकी मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया जाता है। इसके अलावा, आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप खेलने के अनुच्छेद 16.11.2 के अनुसार, तय समय के अनुसार एक ओवर कम डालने पर दो अंक दंडित किया जाता है।
ये भी पढ़ें - IND vs AUS : इस युवा खिलाड़ी के बारे में बोले वसीम जाफर 'किसी से तुलना करके इसे खोना नहीं चाहते'
उल्लेखनीय है, एडिलेड में मिले जख्मों पर मरहम लगाते हुए भारतीय क्रिकेट टीम ने दूसरे टेस्ट के चौथे दिन मंगलवार को खेल के हर विभाग में आस्ट्रेलिया का ‘मानमर्दन’ करते हुए आठ विकेट से जीत के साथ चार मैचों की श्रृंखला में 1-1 से बराबरी कर ली। लंच के समय ऑस्ट्रेलिया को 200 रन पर आउट करने के बाद भारत को मात्र 70 रन का लक्ष्य मिला जिसे उसने दो विकेट गंवाकर हासिल कर लिया।
ये भी पढ़ें - IND vs AUS : बॉक्सिंग डे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को पटखनी देने के बाद टीम इंडिया को कुछ इस अंदाज में मिली बधाई
ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 195 रन पर आउट करने के बाद भारत ने 326 रन बनाये थे। एडिलेड में अपने न्यूनतम टेस्ट स्कोर 36 रन पर आउट होने से मिले जख्मों पर इस जीत से मरहम लगेगा। इसके साथ ही अपने नियमित कप्तान और आईसीसी दशक के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर विराट कोहली की गैर मौजूदगी में मिली इस जीत में अजिंक्य रहाणे ने अपनी कुशल कप्तानी का लोहा मनवाने के साथ पहली पारी में शतक भी ठोका।
रहाणे की कप्तानी में भारत ने अब तक खेले तीनों टेस्ट में जीत दर्ज की है जिनमें दो आस्ट्रेलिया के खिलाफ और एक जीत अफगानिस्तान के खिलाफ मिली। छोटे लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने दूसरी पारी में मयंक अग्रवाल (पांच) और चेतेश्वर पुजारा (तीन) के विकेट गंवा दिये। इसके बाद हालांकि शुभमन गिल (36 गेंद में 35 रन) और रहाणे (40 गेंद में 27 रन) ने टीम को जीत तक पहुंचाया।