ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज मैथ्यू वेड का मानना है कि भारत के खिलाफ आगामी दो टेस्ट मैचों में स्टीव स्मिथ, रविचंद्रन अश्विन को बेहतर तरीके से खेलने में कामयाब रहेंगे। स्मिथ पिछले दो टेस्ट मैचों में भारतीय स्पिन आक्रमण के खिलाफ काफी संघर्ष करते हुए नजर आ रहे हैं। ऐसे में 1-1 की बराबरी पर पहुंची चुकी इस सीरीज में अब देखना यह होगा कि स्मिथ, अश्विन और जडेजा का सामना कैसे करते हैं। अश्विन ने सीरीज में स्मिथ को अबतक दो बार आउट किया है।
चार टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला 7 जनवरी से सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा। इस मुकाबले से पहले वेड ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ''मुझे लगता है उन्होंने बेहतरीन गेंदबाजी की खास तौर से मेलबर्न में उन्हें उम्मीद से अधिक उछाल और स्पिन मिल रही थी। हमने इसकी बिल्कुल भी नहीं की थी।''
यह भी पढ़ें- पाकिस्तान सुपर लीग में कराची किंग्स के मुख्य कोच बने हर्शल गिब्स
उन्होंने कहा, ''मेलबर्न में हम समय से विकेट को नहीं समझ पाए थे। स्मिथ ने अश्विन के खिलाफ बहुत खेला हुआ है। अश्विन और जडेजा की स्पिन जोड़ी बेहतरीन है लेकिन मुझे उम्मीद है स्मिथ तीसरे टेस्ट में इनका बहुत ही बेहतरीन अंदाज में सामना करेंगे।''
आपको बता दें कि मैथ्यू वेड ने पिछले दो टेस्ट मैचों में ऑस्ट्रेलिया के लिए बल्लेबाजी की शुरुआत की थी। हालांकि तीसरे टेस्ट के लिए टीम में डेविड वार्नर की वापसी हो गई है और वह टीम के लिए ओपनिंग करेंगे। ऐसे में वेड एक बार फिर से मध्यक्रम में बल्लेबाजी के लिए आएंगे।
ओपनिंग को लेकर वेड ने कहा, ''मैंने ओपनिंग बल्लेबाजी का काफी लुफ्त उठाया। पिंक बॉल टेस्ट में मुझे इससे काफी कुछ सीखने को मिला। हालांकि टीम के दोनों ओपनर अब फिट होकर वापस आ चुके हैं तो मुझे नहीं पता मैं अब किस नंबर पर बल्लेबाजी करुंगा या फिर खेलुंगा भी या नहीं।''
यह भी पढ़ें- Ind vs Aus : टीम इंडिया को लगा झटका, बारिश के कारण रद्द हुआ ट्रेनिंग सेशन
उन्होंने कहा, ''एडिलेड टेस्ट को लेकर कोच जस्टिन लैंगर ने मुझसे पूछा था कि क्या मैं ओपनिंग के जा सकता हूं। मैंने उन्हें तुरंत हां बोल दिया। मैं अब किसी भी नंबर पर बल्लेबाजी के लिए तैयार हूं। मैंने ओपनिंग बल्लेबाजी को एक मौके के तौर पर देखा। हालांकि पिछले 10 सालों से मेरा बल्लेबाजी क्रम बदलता रहा है। ऐसे में मुझे अब इसकी आदत सी हो गई है।''
आपको बता दें कि सीरीज के पहले दो में से पहले मैच में मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने जीत दर्ज की थी लेकिन टीम इंडिया ने धमाकेदार वापसी करते हुए दूसरे टेस्ट को 8 विकेट से जीतकर सीरीज में 1-1 की बराबरी कर दी।