Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. Ind vs Aus : रहाणे ने बताया प्लान, कैसे गेंदबाज दिलाएंगे बॉक्सिंग डे टेस्ट में जीत

Ind vs Aus : रहाणे ने बताया प्लान, कैसे गेंदबाज दिलाएंगे बॉक्सिंग डे टेस्ट में जीत

शमी और ईशांत की गैरमौजूदगी में भारत के लिए ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों का सामना करना मुश्किल होगा।

Reported by: IANS
Published on: December 25, 2020 14:54 IST
Ajinkya Rahane- India TV Hindi
Image Source : GETTY Ajinkya Rahane

मेलबर्न| बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में भारत की कप्तानी करने जा रहे अजिंक्य रहाणे ने कहा है कि टीम उन दो गेंदबाजों की गैरमौजूदगी से आहत नहीं हैं, जिन्होंने 2018-19 में भारत को ऑस्ट्रेलिया में ऐतिहासिक जीत दिलाई थी। उन्होंने कहा कि जिम्मेदारी गेंदबाजों पर है कि वह साझेदारियां करें। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) पर शनिवार से शुरू हो रहा है। टीम में मोहम्मद शमी नहीं हैं जो हाथ में चोट के कारण बाहर हैं। ऐसे में भारत ने पांच गेंदबाजों को खेलाने का फैसला किया है।

भारत के पास पहले से ही ईशांत शर्मा नहीं हैं। उन्हें आईपीएल में चोट लगी थी और इसी कारण वह ऑस्ट्रेलिया नहीं आए। शमी और ईशांत की गैरमौजूदगी में भारत के लिए ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों का सामना करना मुश्किल होगा।

ऐसे में जिम्मेदारी जसप्रीत बुमराह पर होगी। वह दूसरे टेस्ट में उमेश यादव और पदार्पण कर रहे मोहम्मद सिराज के साथ मैदान पर उतरेंगे और गेंदबाजी की बागडोर संभालेंगे।

रहाणे से जब पूछा गया कि क्या बुमराह की जिम्मेदारी बढ़ जाएगी तो उन्होंने कहा, "बुमराह शानदार गेंदबाज हैं और हमारे लिए काफी अच्छा कर रहे हैं। लेकिन मुझे लगता है कि बुमराह के अलावा, उमेश और वो खिलाड़ी जो कल के मैच में शमी की जगह खेलेगा (सिराज) भी काफी प्रतिभाशाली हैं।"

कप्तान ने कहा, "उमेश हमारे लिए कई वर्षो से अच्छा करते आ रहे हैं। यह हमारे लिए गेंदबाजी में साझेदारियां करने की बात है। हमने बात की है कि हम किस तरह से खेलेंगे। बुमराह शानदार गेंदबाज हैं, लेकिन यह साझेदारियां और प्लान करने की बात है।"

भारत ने अगले मैच में शुभमन गिल को पदार्पण का मौका दिया है जो पृथ्वी शॉ के स्थान पर मयंक अग्रवाल के साथ पारी की शुरुआत करेंगे। टीम की घोषणा से पहले रहाणे ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि वह सलामी बल्लेबाजों को अपना स्वाभाविक खेल खेलने की छूट देना चाहते हैं।

ये भी पढ़े - कप्तान कोहली को रनआउट कराने से दुखी थे रहाणे, ड्रेसिंग रूम में ऐसे मांगी थी माफ़ी 

उन्होंने कहा, "हर कहीं सलामी बल्लेबाज का रोल काफी अहम होता है। हम किसी पर दबाव नहीं डालना चाहते। हम उन्हें अपना खेल खेलने देने की स्वतंत्रता देना चाहते हैं। ओपनर्स का रोल काफी अहम होता है। जब आप साझेदारी करते हो तो इससे बड़े स्कोर की बुनियाद रखने में मदद मिलती है। बाद में आने वाले बल्लेबाजों के लिए यह आसान रहता है।"

ये भी पढ़े - इंजमाम उल हक ने माना, आमिर के अचानक संन्यास से पाक क्रिकेट की छवि हुई धूमिल 

रहाणे ने कहा कि वह विराट कोहली को मिस करेंगे जो अपने पहले बच्चे के जन्म के लिए स्वदेश लौट चुके हैं।

ये भी पढ़े - Ind vs Aus : रहाणे ने बताया, कैसे एक घंटे में भारत हार गया था एडिलेड टेस्ट मैच 

उन्होंने कहा, "हमें निश्चित तौर पर कोहली की कमी खलेगी। जाहिर सी बात है कि उनके जैसे खिलाड़ी का टीम में होना हमेशा अच्छा रहता है।"

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement