Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. Ind vs Aus : कौन सा बल्लेबाज नंबर 4 पर ले सकता है कोहली की जगह, अगरकर ने बताया नाम

Ind vs Aus : कौन सा बल्लेबाज नंबर 4 पर ले सकता है कोहली की जगह, अगरकर ने बताया नाम

अजीत अगरकर का मानना है कि रहाणे को अब आगे आकर टीम का नेतृत्व करना चाहिए और कोहली की जगह बल्लेबाजी करनी चाहिए। 

Written by: India TV Sports Desk
Published on: December 25, 2020 8:29 IST
Virat Kohli and Ajit Agarkar- India TV Hindi
Image Source : GETTY Virat Kohli and Ajit Agarkar

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच 26 दिसंबर को बॉक्सिंग डे टेस्ट के रूप में खेला जायेगा। जिससे पहले टीम इंडिया को दोहरा झटका लग चुका है। जहां एक तरफ कप्तान विराट कोहली पैटरनिटी लीव लेकर स्वदेश वापस जा चुके हैं। वहीं टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी भी चोटिल होने के कारण बाहर है। ऐसे में भारत के कप्तान बने अजिंक्य रहाणे को इन दोनों कमजोरी से पार पाकर बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में वापसी करनी होगी। जिससे पहले टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज अजीत अगरकर ने रहाणे को एक सलाह दी है। उनका मानना है कि रहाणे को अब आगे आकर टीम का नेतृत्व करना चाहिए और कोहली की जगह बल्लेबाजी करनी चाहिए। 

अगरकर ने न्यूज एजेंसी से बात करते हुए कहा है, "मुझे लगता है कि कोहली की अनुपस्थिति में रहाणे को खुद को चौथे नंबर पर प्रमोट करना चाहिए। उनके पास अनुभव है और उन्होंने भारत के लिए रन बनाए हैं। यह एक ऐसा समय है जब कप्तान को खड़े होने की जरूरत है, मुझे आश्चर्य होगा कि अगर रहाणे खुद को नंबर चार पर प्रमोट नहीं करते हैं।" 

वहीं भारत के लिए पहले एडिलेड टेस्ट मैच में ओपनिंग बल्लेबाज पृथ्वी शॉ पूरी तरह से फेल रहे थे। दोनों इनिंग में क्लीन बोल्ड होने के बाद उनकी बल्लेबाजी में कमजोरी सबके सामने निकल कर आई और इसके लिए उन्हें सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल भी किया गया। ऐसे में अगरकर ने शॉ और उनकी जगह शुभमन गिल को खिलाने की वकालत करते हुए कहा, "मुझे लगता है कि शुभमन गिल को खेलना चाहिए, मैं थोड़ी देर के लिए उनकी वकालत कर रहा हूं, उनके पास क्षमता है। मुझे पता है कि वह घरेलू क्रिकेट में पंजाब के लिए ओपनिंग करते हैं, लेकिन अगर कोई उनके जैसा अच्छा करता है, तो वह भारतीय क्रिकेट की लंबे समय तक सेवा कर सकता है।"

ये भी पढ़ें - बीसीसीआई सीनियर राष्ट्रीय चयन समिति के अध्यक्ष बने पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज चेतन शर्मा

जबकि शॉ के बारे में बोलते हुए अगरकर ने कहा, "जाहिर है, अगर आपके सलामी बल्लेबाज प्रदर्शन नहीं करते हैं, तो यह आपके मध्य क्रम पर अधिक दबाव डालता है। खासकर विदेशी परिस्थितियों में अगर आप नई गेंद खेल सकते हैं, तो जीवन कठिन हो जाता है। एक टेस्ट आपको एक अच्छा खिलाड़ी या खराब खिलाड़ी नहीं बनाता है, बल्कि जब ये पैटर्न बन जाता है तो आपको परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसलिए आपको चीजों को सही दिशा में ले जाना है उनमे उलझना नहीं है।"

ये भी पढ़ें - ​IND vs AUS : क्या बॉक्सिंग डे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को हरा पाएगा भारत?

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement