भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 टेस्ट मैचों की सीरीज का अंतिम मैच ब्रिसबेन के ऐतिहासिक गाबा मैदान पर खेला जा रहा है। जिसमें टीम इंडिया के लिए दो नए धाकड़ तेज गेंदबाज टी. नटराजन और वाशिंग्टन सुंदर ने टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया। इस तरह नटराजन और सुंदर की जोड़ी ने डेब्यू मैच की पहली पारी में शानदार गेंदबाजी से एक कीर्तिमान को रच डाला है। ये दोनों 71 साल बाद ऐसा करने वाले भारत के पहले गेंदबाज बन गए हैं।
दरअसल, मैच के दौरान नटराजन ने अपने डेब्यू टेस्ट मैच में पहला विकेट मैथ्यू वेड, उसके बाद मार्नस लाबुशेन और बाद में जोश हेजलवुड को अपना शिकार बनाया। जबकि दूसरी तरफ डेब्यू करने वाले स्पिन गेंदबाज वाशिंग्टन सुंदर ने पहला विकेट स्टीव स्मिथ, उसके बाद कैमरून ग्रीन और अंत में 100वें टेस्ट मैच खेल रहे नाथन लियोन को क्लीन बोल्ड किया। इस तरह किसी एक ही टेस्ट की पहली पारी में डेब्यू करने वाले दो गेंदबाजों द्वारा 3 - 3 विकेट लेने का कारनामा, इन दोनों गेंदबाजों ने 71 साल बाद दोहरा दिया है।
वहीं इससे पहले साल 1949 में भारत के लिए एक ही टेस्ट में डेब्यू करने वाले दो गेंदबाज मंटू बनर्जी और गुलाम अहमद ने वेस्टइंडीज के खिलाफ सबसे पहली बार इस कारनामे को अंजाम दिया है। जिसके बाद अब नटराजन और सुंदर ने दोबारा इस कीर्तिमान को दोहराया है।
वहीं मैच की बात करें तो अनुभवहीन भारतीय गेंदबाजों ने गाबा इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच के दूसरे दिन मेजबान ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 369 रनों पर समेट दी। ऑस्ट्रेलियाई पारी की समाप्ति के साथ लंच घोषित कर दिया गया। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सबसे ज्यादा 108 रनों की पारी मार्नस लाबुशें ने खेली जबकि भारत की तरफ से सबसे ज्यादा 3-3 विकेट शार्दुल, नटराजन और सुंदर ने लिए।
Ind vs Aus : रहाणे ने जब टपकाया लाबुशेन का आसान सा कैच तो फैन्स ने लगाई लताड़, देखें Video