Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. Ind vs Aus : 71 साल बाद पंत और पुजारा ने किया ऐसा कारनामा जो बन गया भारतीय क्रिकेट का इतिहास

Ind vs Aus : 71 साल बाद पंत और पुजारा ने किया ऐसा कारनामा जो बन गया भारतीय क्रिकेट का इतिहास

पंत और पुजारा ने सिडनी टेस्ट के पांचवें दिन सोमवार को चौथे विकेट के लिए विषम परिस्थितियों में 148 रनों की साझेदारी की। इस साझेदारी में पंत के 97 रन शामिल हैं।

Reported by: IANS
Published : January 11, 2021 9:18 IST
Rishabh Pant and Cheteshwar Pujara
Image Source : GETTY Rishabh Pant and Cheteshwar Pujara

सिडनी| चेतेश्वर पुजारा और ऋषभ पंत ने भारत के लिए चौथी पारी में चौथे विकेट के लिए अब तक की सबसे बड़ी साझेदारी को अंजाम दिया। पंत और पुजारा ने सिडनी टेस्ट के पांचवें दिन सोमवार को चौथे विकेट के लिए विषम परिस्थितियों में 148 रनों की साझेदारी की। इस साझेदारी में पंत के 97 रन शामिल हैं।

पंत 118 गेंदों पर 11 चौके और तीन छक्के लगाकर 250 के कुल योग पर आउट हुए। वह मात्र तीन रनों से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरा और टेस्ट करियर का तीसरा शतक पूरा नहीं कर सके।

पुजारा और पंत से पहले भारत के लिए चौथी पारी में चौथे विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी का रिकार्ड रूसी मोदी और विजय हजारे के नाम था। इन दोनों ने 1948-49 में मुम्बई में विंडीज के खिलाफ 139 रन जोड़े थे।

कोरोना पॉजिटिव होने के कारण श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट से बाहर हुआ इंग्लैंड का ये खिलाड़ी 

इसके अलावा 1979-78 सीजन में दिलीप वेंगसरकर और यशपाल शर्मा ने दिल्ली में पाकिस्तान के खिलाफ 122 रनों की साझेदारी की थी।

सिडनी में स्मिथ ने ऐसा क्या किया कि फैंस उन्हें फिर बुलाने लगे चीटर, चीटर...देखें video

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement