Thursday, January 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. Ind vs Aus, 4th ODI: ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराया, कोहली का रिकॉर्ड बनाने का सपना टूटा

Ind vs Aus, 4th ODI: ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराया, कोहली का रिकॉर्ड बनाने का सपना टूटा

ऑस्ट्रेलिया ने आज यहां भारत को चौथे वनडे में 21 रन से हराकर उसका लगातार जीतने का सिलसिला ख़त्म कर दिया.

Written by: India TV Sports Desk
Updated : September 28, 2017 22:11 IST
steve smith
Steven Smith, smiles after winning the fourth one-day international

ऑस्ट्रेलिया ने आज यहां भारत को चौथे वनडे में 21 रन से हराकर उसका लगातार जीतने का सिलसिला ख़त्म कर दिया. भारतीय टीम जीत के लिए 335 के स्कोर का पीछा करते हुए 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 313 रन ही बना सकी. इस तरह कप्तान कोहली का लगातार दस मैच जीतकर रिकॉर्ड बनाने का सपना भी टूट गया हालंकि बारत ये सिरीज़ 3-1 से जीत चुका है.

टीम इंडिया के लिए केदार जाधव ने सर्वाधिक 67 रन बनाए. उनके अलावा रहित (65) और रहाणे (53) ने भी अच्छी बल्लेबाज़ी की. हार्दिक पंड्या ने 41 रनों का योगदान दिया. ऑस्ट्रेलिया के लिए रिचर्डसन ने सबसे ज़्यादा तीन विकेट लिए.

भारत के लिए ओपनर रहाणे और रोहित शर्मा ने पहले विकेट के लिए 106 रन जोड़े और भारत की जीत की अच्छी नींव डाली लेकिन बीच में मैच उसके हाथ से किसक गया. कंगारुओं ने अंतिम 10-12 ओवर बहुत अच्छे डाले.

इसके पहले ऑस्ट्रेलिया ने पांच वनडे मैचों की सिरीज़ के चौथे मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए  भारत के सामने जीत के लिए 335 रनों का लक्ष्य रखा था।

ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वॉर्नर और एरॉन फिंच ने कंगारू टीम को इतनी शानदार शुरुआत दिलाई कि भारतीय गेंदबाज 34 ओवर तक विकेट को तरसते रहे। ऑस्ट्रेलिया के उपकप्तान डेविड वॉर्नर ने अपने 100वें वनडे मैच में 124 रनों की बेहतरीन पारी खेली। वहीं एरॉन फिंच ने भी उनका पूरा साथ निभाया। फिंच ने 94 रन बनाए। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए रिकॉर्ड 231 रनों की ओपनिंग पार्टनरशिप हुई। टीम इंडिया के लिए उमेश यादव ने सबसे ज्यादा 4 विकेट चटकाए।

इससे पहले ऑस्ट्रेलिया को 231 रनों के स्कोर पर पहला झटका लगा। जब शतकवीर वॉर्नर 34.6 ओवर में केदार जाधव ने की गेंद पर अक्षर पटेल को कैच थमा बैठे। इसके बाद अगले ही ओवर में फिंच भी चलते बने। वो 94 रन के निजी स्कोर पर उमेश की गेंद पर हार्दिक पंड्या के हाथों कैच आउट हो गए। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया को तीसरा झटका एक बार फिर उमेश यादव ने दिया। 37.1 ओवर में कंगारु कप्तान स्टीव स्मिथ उमेश यादव की गेंद पर विराट कोहली को कैच दे बैठे। ओपनर बल्लेबाजों के बीच बड़ी साझेदारी के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम ने महज 5 रन के अंदर अपने 3 विकेट गंवा दिए। जिसका असर ऑस्ट्रेलिया के रन रेट पर भी पड़ा। आखिरी ओवरों पर पीटर हैंड्सकोम्ब की 43 रन की पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया टीम 334 रन बनाने में कामयाब रही।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement