ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न में खेले जा रहे दूसरे टी20 में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। इसके अलावा भारतीय टीम ने अपनी प्लेइंग इलेवन में भी कोई बदलाव नहीं किया। वही टीम खिलाने का साफ मतलब है कि कोहली एंड कपंनी ने पिछले मैच में की गलतियों से कुछ नहीं सीखा है। जी हां कप्तान विराट कोहली ने इस मैच में भी पिछले पहले टी20 में रन पिटाने वाले गेंदबाज और खराब फॉर्म से जूझ रहे बल्लेबाज को मौका दिया है।
पहले मैच की हार की बाद लगा था कि टीम मैनेजमेंट में इस मुकाबले में कई बदलावों के साथ उतरेगा। बल्लेबाजी डिपार्टमेंट की बात की जाए तो के एल राहुल पिछले कुछ समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। कोहली ने पहले मैच में लोकेश राहुल को तीसरे नंबर पर भेजा था लेकिन राहुल फ्लॉप रहे थे। दूसरे मैच में कोहली खुद तीसरे नंबर पर उतर सकते थे। वहीं, राहुल को बाहर बैठाकर उनकी जगह उनकी जगह मनीष पांडे या श्रेयस अय्यर को मौका दिया जा सकता था।
गेंदबाजी डिपार्टमेंट में भी बदलाव की संभावना थी। पहले टी20 में जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार ने टीम को सही शुरुआत दी थी लेकिन बीच के ओवरों में टीम की गेंदबाजी कमजोर पड़ गई थी जिससे टीम ऑस्ट्रेलिया को कम स्कोर पर रोक नहीं पाई थी। खासकर ऑलराउंडर क्रुणाल पंड्या काफी महंगे पड़ गए थे। उनकी जगह पर युजवेंद्र चहल को टीम में जगह दी जा सकती थी।