Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IND vs AFG: 141 साल के टेस्ट इतिहास में ये कारनामा करने वाले पहले भारतीय बने शिखर धवन

IND vs AFG: 141 साल के टेस्ट इतिहास में ये कारनामा करने वाले पहले भारतीय बने शिखर धवन

शिखर धवन आज टेस्ट क्रिकेट के पहले दिन लंच के पहले शतक लगाने वाले भारत के पहले और दुनियां छठे बल्लेबाज़ बन गए. अफ़ग़ानिस्तान के ख़िलाफ़ आज यहां टेस्ट के पहले दिन ओपनर शिखर धवन ने राशिद ख़ान की बॉल पर चौका लगाकर ये कीर्तिमान स्थापित किया.

Written by: India TV Sports Desk
Updated on: June 14, 2018 11:53 IST
Shikhar Dhawan- India TV Hindi
Shikhar Dhawan

बेंगलोर: शिखर धवन आज टेस्ट क्रिकेट के पहले दिन लंच के पहले शतक लगाने वाले भारत के पहले और दुनियां छठे बल्लेबाज़ बन गए. अफ़ग़ानिस्तान के ख़िलाफ़ आज यहां टेस्ट के पहले दिन ओपनर शिखर धवन ने राशिद ख़ान की बॉल पर चौका लगाकर ये कीर्तिमान स्थापित किया. धवन के करियर का यह सातवां टेस्ट शतक है. 

धवन लंच के समय 91 गेंदो पर 104 रन बनाकर नाबाद थे. इस दौरान उन्होंने 19 चौके और तीन छक्के लगाए. धवन के पहले ऑस्ट्रेलिया के वीटी ट्रंपर (103 नाबाद) ने 1902 में, ऑस्ट्रेलिया के ही सीजी मैक्कार्टनी (112 नाबाद) ने 1926 में, ऑस्ट्रेलिया के डॉन ब्रेडमैन (105 नाबाद) ने 1930 में, पाकिस्तान के माजिद ख़ान (108 नाबाद) ने 1976-77 में ऑस्ट्रेलिया के डेविज वॉर्नर (100 नाबाद) ने 2016-17 में टेस्ट के पहले दिन लंच के पहले शतक लगाया था.

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement