विशाखापट्टनम| भारतीय कप्तान विराट कोहली 400 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेलने वाले भारत के आठवें और दुनिया के 33वें क्रिकेटर बन गए हैं। कोहली ने यहां एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में बुधवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे वनडे मुकाबले में यह उपलब्धि हासिल की।
श्रीलंका के खिलाफ 2008 में वनडे क्रिकेट में पदार्पण करने वाले कोहली ने अब तक 241 वनडे, 84 टेस्ट और 75 टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले हैं। कोहली से पहले सचिन तेंदुलकर ने 664, महेंद्र सिंह धोनी ने 538, राहुल द्रविड़ ने 509, मोहम्मद अजहरुद्दीन ने 433, सौरभ गांगुली ने 424, अनिल कुंबले ने 403 और युवराज सिंह ने 402 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले हैं।
गौरतलब है कि भारत ने बुधवार को एसीए-वीडीसीए स्टेडियम में खेले गए दूसरे वनडे मैच में अपने एकतरफा खेल की बदौलत वेस्टइंडीज को 107 रनों से हरा दिया। इसी के साथ भारत ने तीन मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबर कर ली है।
रोहित शर्मा (159), लाकेश राहुल (102), श्रेयस अय्यर (53), ऋषभ पंत (39) की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के बूते भारत ने पहले बल्लेबाजी का न्यौत मिलने पर 50 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 387 रनों का विशाल स्कोर बोर्ड पर टांग दिया। बल्लेबाजों के बाद गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन कर इस लक्ष्य का सफलतापूर्वक बचाव किया और मेहमान टीम को 43.3 ओवरों में 280 रनों पर समेट दिया।