भारत और वेस्टइंडीज के बीच विशाखापत्तनम में खेले जा रहे दूसरे वनडे मैच में कप्तान कोहली अपना कमाल नहीं दिखा सके और मैदान पर आते ही चलते बने। कोहली को 38वें ओवर में पोलार्ड ने अपना शिकार बनाया। हैरानी की बात ये है कि कप्तान कोहली अपना खाता भी नहीं खोल सके और पहली ही गेंद पर पवेलियन लौट गए।
इस तरह आउट होने के साथ ही कोहली ने एक शर्मनाक रिकार्ड अपने नाम कर लिया। दरअसल, कोहली अपने वनडे करियर में तीसरी बार 'गोल्डन डक' पर आउट हुए। भारतीय कप्तान आखिरी बार साल 2013 में धर्मशाला में इंग्लैंड के खिलाफ 'गोल्डन डक' पर आउट हुए थे। यही नहीं, वेस्टइंडीज के खिलाफ कोहली दूसरी बार गोल्डन डक आउट हुए।
साल 2010 के बाद सबसे ज्यादा डक पर आउट होने वाले बल्लेबाजों के मामले में भी कोहली दूसरी स्थान पर पहुंच गए हैं। इस मामले में पाकिस्तान के मोहम्मद हफीज 27 डक के साथ पहले स्थान पर हैं। वहीं, कोहली जनवरी, 2010 के बाद से अभी तक 25 बार डक पर आउट हो चुके हैं। इस मामले में तीसरे नंबर पर मोईन अली (25 डक) और तमीम इकबाल और मार्टिन गुप्टिल संयुक्त रुप से चौथे नंबर पर हैं।