श्रीलंका के खिलाफ 3 मैचों की T20I सीरीज के आखिरी और निर्णायक मुकाबले में टीम इंडिया ने संजू सैमसन को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया। इसी के साथ युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज सैमसन ने एक दिलचस्प रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। दरअसल, संजू सैमसन को डेब्यू के करीब साढ़े 4 साल बाद टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया। इससे पहले सैमसन ने अपने करियर का पहला T20I मैच 19 जुलाई 2015 को जिम्बाब्वे के खिलाफ खेला था। इसी के साथ सैमसन सबसे लंबे अंतराल के बाद T20 इंटरनेशनल में वापसी करने वाले दुनिया के चौथे और भारत के पहले खिलाड़ी बन गए।
इस मामलें में इंग्लैंड के जो डेनली पहले नंबर पर हैं जिन्होंने 79 मैचों के बाद टीम की प्लेइंग इलेवन में वापसी की थी। दूसरे नंबर पर इंग्लैंड के ही लॉयम प्लंकेट है जिनके नाम 74 मैच के बाद टीम में वापसी का कारनामा दर्ज है। तीसरे नंबर पर श्रीलंका के महेला उदावते हैं। महेला को 73 मैच के लंबे अंतराल के बाद टीम की प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया था।
T20I में सबसे लंबे अंतराल के बाद खेलने वाले भारतीय खिलाड़ी
संजू सैमसन- 73 मैच (2015-20)
उमेश यादव- 65 मैच (2012-18)
दिनेश कार्तिक- 56 मैच (2010-17)
मोहम्मद शमी- 43 मैच (2017-19)
रवींद्र जडेजा- 33 मैच (2017-19)
T20I में सबसे लंबे अंतराल के बाद खेलने वाले खिलाड़ी
जो डेनली- 79 मैच (2010-18)
लॉयम प्लंकेट - 74 मैच (2006-15)
महेला उदावते- 73 मैच (2009-17)
संजू सैमसन- 73 मैच (2015-20)
फरवेज़ महारोफ़- 72 मैच (2008-16)