अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में इंग्लैंड और भारत के बीच खेले जा रहे दूसरे T20I मैच में कप्तान विराट कोहली खराब फील्डिंग के कारण क्रिकेट फैंस के निशाने पर आ गए। दरअसल, इंग्लैंड की पारी के दौरान 10वें ओवर में जॉनी बेयरस्टो ने मिड विकेट के खाली एरिया में शॉट खेला जिसके बाद गेंदबाज हार्दिक पांड्या ने गेंद को उठाकर स्टम्प के नजदीक खड़े कोहली की ओर फेंक दिया। कोहली ने गेंद को कलेक्ट करने की कोशिश की लेकिन तेज रफ्तार की वजह से उन्होंने गेंद को हाथ में लेने के साथ ही पीछे की ओर फेंक दिया। इस तरह इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने ओवरथ्रो का एक रन चुरा लिया। इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और फैंस कोहली को आड़े हाथों ले रहे हैं।
गौरतलब है कि विराट कोहली के लिए T20I सीरीज का आगाज बेहद खराब रहा। सीरीज के पहले मुकाबले में कोहली अपना खाता भी नहीं खोल सके और सबसे ज्यादा जीरो पर आउट होने वाले भारतीय कप्तान बन गए।