भारत और इंग्लैंड के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में चार मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला जा रहा है जिसमें मेहमान टीम ने 121 रन के स्कोर पर 5 विकेट खो दिए हैं। इंग्लैंड का 5वां विकेट बेन स्टोक्स के रुप में गिरा। वाशिंगटन सुंदर ने एक खूबसूरत गेंद पर स्टोक्स को LBW आउट किया।
सुंदर ने राउंड द विकेट गेंदबाजी करते हुए 47वें ओवर की चौथी गेंद बेहतरीन लाइन व लैंथ पर फेंकी जिसे स्टोक्स समझ नहीं सके और गेंद उनके सीधे पिछले पैड पर जाकर लगी। इसके बाद सुंदर ने जोरदार अपील की और अंपायर ने इंग्लिश खिलाड़ी को आउट करार दे दिया।
पोलार्ड के 6 गेंदों पर 6 छक्के लगाने के बाद युवराज ने कह दी ये बड़ी बात
गौरतलब है कि भारत 4 मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-1 से आगे चल रहा है। भारत को ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में जगह बनाने के लिए ये मैच जीतना या ड्रॉ कराना है। अगर भारत ये मैच हार जाता है तो ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में न्यूजीलैंड से भिड़ेगा।