भारत और इंग्लैंड के बीच चेन्नई में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में तीसरे दिन आर अश्विन ने शानदार शतक जड़ दिया है। अश्विन ने 134 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया। भारतीय स्पिनर के टेस्ट करियर का ये 5वां शतक है। इसी के साथ अश्विन ने नंबर 8 पर बल्लेबाजी करते हुए भारत की ओर से सबसे ज्यादा शतक जड़ने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। उन्होंने धोनी को पीछे छोड़ते हुए ये उपलब्धि हासिल की।
भारत की ओर से नंबर 8 पर बैटिंग करते हुए सबसे ज्यादा शतक
- आर अश्विन - 3
- एमएस धोनी - 2
- हरभजन सिंह - 2
- कपिल देव - 2
वहीं, नंबर 8 पर बल्लेबाजी करते हुए टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक जड़ने के मामले में अश्विन न्यूजीलैंड के डेनियल विटोरी के बाद दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं।
नंबर 8 पर बैटिंग करते हुए सबसे ज्यादा शतक
- डेनियल विटोरी - 4
- आर अश्विन - 3
- कामरान अकमल - 3
ये तीसरा मौका है जब अश्विन एक टेस्ट मैच में 5+ विकेट के साथ शतक जड़ा है और ऐसा सबसे ज्यादा करने वाले वह दूसरे क्रिकेटर बन गए हैं। इस मामले में इयान बॉथम पहले नंबर पर हैं जिन्होंने 5 बार एक टेस्ट मैच में 5+ विकेट के साथ शतक जड़ने का कारनामा किया।
एक मैच में 5+ विकेट और शतक जड़ने का कारनामा करने वाले खिलाड़ी
5: इयान बॉथम
3: आर अश्विन
2: जैक कैलिस
2: मुश्ताक मोहम्मद
2: शाकिब अल हसन
2: गैरी सोबर्स