Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IND v ENG, 2nd ODI : केएल राहुल ने ODI करियर का 5वां शतक जड़ते हुए बनाए ये खास रिकॉर्ड

IND v ENG, 2nd ODI : केएल राहुल ने ODI करियर का 5वां शतक जड़ते हुए बनाए ये खास रिकॉर्ड

इंग्लैंड के खिलाफ पुणे में खेले जा रहे दूसरे वनडे मुकाबले में भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल ने शानदार शतक जड़ दिया।

Written by: India TV Sports Desk
Updated : March 26, 2021 17:20 IST
IND v ENG, 2nd ODI : केएल राहुल ने...
Image Source : GETTY IMAGES IND v ENG, 2nd ODI : केएल राहुल ने ODI करियर का 5वां शतक जड़ते हुए बनाए ये खास रिकॉर्ड

इंग्लैंड के खिलाफ पुणे में खेले जा रहे दूसरे वनडे मुकाबले में भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल ने शानदार शतक जड़ दिया। राहुल ने 108 गेंदों पर 6 चौके और 2 छक्कों की मदद से अपना शतक पूरा किया। राहुल के वनडे करियर का ये 5वां शतक है जबकि इंग्लैंड के खिलाफ उनके बल्ले से निकला पहला शतक है। पिछली 13 वनडे पारियों में केएल राहुल के बल्ले से निकला ये 8वां 50+ स्कोर है।

शोएब अख्तर ने माना, टीम इंडिया के लिए प्रसिद्ध 'कृष्णा' नहीं बल्कि है 'करिश्मा

इस शतक के साथ ही केएल राहुल भारत की ओर से वनडे में सबसे तेज 1500 रन पूरे करने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। राहुल ने कोहली को पीछे छोड़ते हुए ये बड़ा मुकाम हासिल किया। राहुल ने 36 पारियों में 1500 वनडे रन पूरे किए जबकि कोहली को इतने ही रन बनाने के लिए 38 पारियों का समय लगा था।

यही नहीं, केएल वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में 4 अलग-अलग नंबर पर खेलते हुए शतक जड़ने वाले 5वें भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। राहुल से पहले मोहम्मद अजहरूद्दीन, राहुल द्रविड़, अजय जडेजा और एमएस धोनी ये कमाल कर चुके हैं।

 

 

 

 

 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement