भारत ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए चौथे टेस्ट में इंग्लैंड को पारी और 25 रनों से हराने के साथ ही ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बना ली है। भारत ने 4 मैचों की टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड को 3-1 से मात दी। इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया का फाइनल में पहुंचने का सपना चकनाचूर हो गया।
ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में अब भारत का सामना न्यूजीलैंड से होगा। ये खिताबी मुकाबला 18 जून को लॉर्ड्स में खेला जाएगा जिसमें जीतने वाली टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम कर लेगी।
इससे पहले इंग्लैंड मेजबान भारत के खिलाफ चार मैचो की टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच गंवाने के बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की दौड़ से बाहर हो गया था। भारत ने 4 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला गंवाने के बाद शानदार वापसी की और लगातार तीनों टेस्ट मैच जीतते हुए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के खिताबी मुकाबले में जगह बनाई।
ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के प्वाइंट टेबल की बात की जाए तो भारतीय टीम 520 अंक के साथ पहले नंबर पर रही। वहीं, न्यूजीलैंड ने प्वाइंट टेबल में 420 अंक के साथ दूसरे स्थान पर फिनिश किया। ऑस्ट्रेलिया 332 अंक के साथ तीसरे नंबर पर रही और फाइनल में जगह बनाने से चूक गई।