Wednesday, November 06, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. करियर के शुरूआती दिनों में कमरे से बाहर नहीं निकलते थे धोनी, हरभजन सिंह ने बताई वजह

करियर के शुरूआती दिनों में कमरे से बाहर नहीं निकलते थे धोनी, हरभजन सिंह ने बताई वजह

हरभजन सिंह ने कहा, "धोनी इन दिनों जितना बोलते हैं उससे पहले जब टीम में आए थे तो वो बेहद ही शर्मीले खिलाड़ी थे।"

Written by: India TV Sports Desk
Updated on: May 06, 2020 22:26 IST
Harbhajan Singh and MS Dhoni- India TV Hindi
Image Source : GETTY Harbhajan Singh and MS Dhoni

टीम इंडिया के अनुभवी ऑफ स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह ( भज्जी ) ने महेंद्र सिंह धोनी के शुरूआती दिनों को याद करते हुए एक दिलचस्प खुलासा किया है। उनका कहना है कि धोनी इन दिनों जितना बोलते हैं उससे पहले जब टीम में आए थे तो वो बेहद ही शर्मीले खिलाड़ी थे। जिसके चलते वो कमरे से बाहर ही नहीं निकलते थे। इतना ही नहीं भज्जी ने कहा कि वो साल 2008 में हुए सिडनी टेस्ट के बाद से सबसे खुलकर बात करने लगे।

दरअसल, चेन्नई सुपर किंग्स के इंस्टाग्राम लाइव पर बात करते हुए भज्जी ने बताया कि जब धोनी का टीम इंडिया में चयन हुआ था तो वो किसी से ज्यादा बातें नहीं करते थे काफी शर्मीले थे।

भज्जी ने बताया, "हमने साथ में काफी क्रिकेट खेला है, हमने लगभग हर देश का दौरा साथ में किया। धोनी बहुत ही ज्यादा शर्मीले थे वो कभी भी कमरे से बाहर नहीं निकलते थे। वो बहुत ही ज्यादा शांत खिलाड़ी हुआ करते थे। साल 2008 में ऑस्ट्रेलिया के दौरा पर सिडनी टेस्ट में टीम ने साथ मिलकर जोरदार लड़ाई लड़ी थी इसके बाद से ही वो हम सभी के साथ खुलकर बात करने लगे।"

ये भी पढ़ें : वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप की जगह एशेज और भारत-पाक क्रिकेट पर करना चाहिए फोकस – ब्रेड हॉग

इतना ही नहीं धोनी के साथ कई साल क्रिकेट खेलने के अनुभव के बारे में भज्जी ने अंत में कहा, “वह टीम में सबसे ज्यादा युवा थे वो कप्तान भी थे लेकिन फिर भी बहुत ज्यादा शर्माते थे। वो सलाह दिया करते थे लेकिन सबको अपने मनकी करने की इजाजत देते थे। वो आज भी बिल्कुल वैसे ही हैं, वो हर किसी को आजादी देते हैं यह एक ऐसी चीज है जो लोग उनसे सीख सकते हैं। आपको अपने गेंदबाजों को छूट देनी चाहिए।"  

ये भी पढ़ें- 1985 की भारतीय टीम, वर्तमान में कोहली की टीम इंडिया को भी दे सकती थी टक्कर - रवि शास्त्री

बता दें कि इंडियन प्रीमियर लीग ( आईपीएल ) की फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी धोनी करते हैं और भज्जी इसी टीम की तरफ से खेलते हैं। भज्जी उस विश्व कप टीम का भी हिस्सा थे जिसने 2011 में 28 साल बाद विश्व चैंपियन बनना का भारत का सपना पूरा किया था। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement