Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IPL 2021: जोफ्रा आर्चर के चोटिल होने के बाद RR के तेज गेंदबाजी आक्रमण की अगुआई करने को तैयार हैं क्रिस मौरिस

IPL 2021: जोफ्रा आर्चर के चोटिल होने के बाद RR के तेज गेंदबाजी आक्रमण की अगुआई करने को तैयार हैं क्रिस मौरिस

आर्चर हाल में इंग्लैंड के भारत दौरे के दौरान कोहनी में चोट के कारण आईपीएल के पहले हाफ में नहीं खेल पायेंगे जो राजस्थान रॉयल्स के अभियान के लिये करारा झटका होगा।   

Reported by: Bhasha
Published on: March 30, 2021 16:29 IST
In Jofra Archer absenceChris Morris ready for added responsibility of leading RR pace attack- India TV Hindi
Image Source : IPLT20.COM In Jofra Archer absenceChris Morris ready for added responsibility of leading RR pace attack

मुंबई। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की नीलामी में बिके सबसे मंहगे खिलाड़ी क्रिस मौरिस ने कहा कि आगामी सत्र में चोटिल जोफ्रा आर्चर की अनुपस्थिति में राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाजी आक्रमण की अगुआई करना एक अतिरिक्त जिम्मेदारी होगी लेकिन इससे टीम में उनकी भूमिका में कोई बदलाव नहीं होगा। तेज गेंदबाज आर्चर हाल में इंग्लैंड के भारत दौरे के दौरान कोहनी में चोट के कारण आईपीएल के पहले हाफ में नहीं खेल पायेंगे जो राजस्थान रॉयल्स के अभियान के लिये करारा झटका होगा। 

IPL 2021 में इस धाकड़ टीम को हराना काफी मुश्किल, सुनील गावस्कर ने की भविष्यवाणी

आर्चर की अनुपस्थिति में टीम में शामिल हुए नये खिलाड़ी मौरिस तेज गेंदबाजी आक्रमण की अगुआई करने को तैयार हैं। उन्होंने वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘मैं आईपीएल में जिस भी टीम के लिये खेला हूं, मेरी भूमिका नयी गेंद और डेथ ओवर में गेंदबाजी करने की रही है। इसमें कोई बदलाव नहीं होता। टीम में हमेशा तेज गेंदबाज मिले हैं और मैं इसमें सहायक की भूमिका निभाता हूं।’’ 

NZW vs AUSW : फ्रांसिस मैकाय का ऑलराउंड प्रदर्शन, न्यूजीलैंड ने श्रृंखला बराबर की

मौरिस ने कहा,‘‘अगर मैं गेंदबाजी आक्रमण की अगुआई करूंगा तो यह नयी भूमिका नहीं होगी और अगर मैं इसमें सहायक की भूमिका निभाता हूं तो भी यह मेरे लिये नयी नहीं होगी। लेकिन जब आप आक्रमण की अगुआई करते हो तो इसमें थोड़ी जिम्मेदारी होती है। लेकिन जैसा कि मैंने कहा कि यह मेरे लिये कुछ अलग चीज नहीं होगी।’’ 

टी-20 विश्व कप में कोहली नहीं, इस खिलाड़ी को रोहित के साथ ओपनिंग का विकल्प मानते हैं पूर्व चयनकार्ता शरणदीप सिंह

राजस्थान रॉयल्स ने पिछले महीने इस दक्षिण अफ्रीकी आल राउंडर को 16.25 करोड़ रूपये की राशि में खरीदा था जिससे वह आईपीएल नीलामी के इतिहास में सबसे ज्यादा राशि में बिकने वाले खिलाड़ी बन गये थे। 

जब महंगे खिलाड़ी के ‘टैग’ से होने वाले दबाव के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि यह सामान्य ही है कि जब इस तरह का कुछ होता है तो थोड़ा दबाव तो होता है। अगर मैं कहूं कि दबाव नहीं है तो यह झूठ होगा लेकिन मैं बीते समय में भी भाग्यशाली रहा हूं कि मैं काफी बड़ी राशि में ही बिकता रहा हूं।’’ 

उन्होंने कहा,‘‘लेकिन अंत में आपको प्रदर्शन करना होता है, भले ही आप कितनी भी राशि में खरीदे गये हो।’’ 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement