मेलबर्न| दक्षिण अफ्रीका के लेग स्पिनर इमरान ताहिर निजी कारणों से आस्ट्रेलिया की प्रमुख टी-20 टूर्नामेंट-बिग बैश लीग (बीबीएल) से हट गए है। ताहिर को बीबीएल में मेलबर्न रेनेगेड्स की ओर से खेलना था। ताहिर से पहले, सिडनी सिक्सर्स के टॉम कुरैन और ब्रिस्बेन हीट के टॉम बेंटन पहले ही बीबीएल से अपना नाम वापस ले चुके हैं।
उनके अलावा स्टीव स्मिथ भी फिलहाल भारत के साथ जारी चार मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए आस्ट्रेलियाई टीम के साथ है और वह भी इस सीजन में कोई मैच नहीं खेल रहे हैं।
यह भी पढ़ें- भारतीय क्रिकेट के इतिहास में 'ग्रहण' बना 'साल 2020', जिसे कोई भी नहीं रखना चाहेगा याद
मेलबर्न रेनेगेड्स के कोच माइकल क्लिंगर ने कहा, "दुर्भाग्य से, इमरान निजी कारणों से नहीं आ रहे हैं। वह एक महान खिलाड़ी है, इसलिए यह एक बहुत बड़ा नुकसान है।"
यह भी पढ़ें- 'अंपायर्स कॉल' को लेकर बोले सचिन तेंदुलकर कहा, इस पर विचार करने की है जरूरत