Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. टीम के खिलाड़ियों की ट्रेनिंग से प्रभावित हैं दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाजी कोच रेयान हैरिस

टीम के खिलाड़ियों की ट्रेनिंग से प्रभावित हैं दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाजी कोच रेयान हैरिस

छह दिन के अनिवार्य क्वारंटीन से गुजरने के बाद हैरिस अंतत: बुधवार शाम अपने कमरे से बाहर निकले और दिल्ली कैपिटल्स के पहले नेट सत्र का निरीक्षण किया। 

Edited by: Bhasha
Published : September 03, 2020 18:32 IST
Ryan Harris,ricky ponting,ipl 2020,IPL,Delhi Capitals
Image Source : TWITTER/DC Delhi Capitals

दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाजी कोच रेयान हैरिस खिलाड़ियों के महीनों तक ट्रेनिंग से दूर रहने के बाद इतनी तेज से लय हासिल करने को लेकर काफी प्रभावित हैं। छह दिन के अनिवार्य क्वारंटीन से गुजरने के बाद हैरिस अंतत: बुधवार शाम अपने कमरे से बाहर निकले और दिल्ली कैपिटल्स के पहले नेट सत्र का निरीक्षण किया। 

हैरिस ने कहा कि देखकर लगा ही नहीं कि खिलाड़ी पिछले कुछ महीने से अभ्यास नहीं कर पाए थे। हैरिस ने टीम की ओर से जारी बयान में कहा, ‘‘मुझे पता है कि लड़के महामारी के कारण पिछले कुछ समय से ट्रेनिंग नहीं कर पाए हैं लेकिन उन्हें गेंदबाजी और बल्लेबाजी करते हुए देखना, कुछ शॉट को मैदान से बाहर जाते हुए देखना, मैं उनसे प्रभावित हूं।’’ 

यह भी पढ़ें-  UAE में मौजूद BCCI की मेडिकल टीम का एक सदस्य कोरोना टेस्ट में निकला पॉजिटिव

उन्होंने कहा, ‘‘काम के प्रति उनकी ईमानदारी अविश्वसनीय है और जिन खिलाड़ियों ने काफी ट्रेनिंग नहीं की है उन्हें इस तरह देखकर काफी अच्छा लगा- वे काफी अच्छी स्थिति में दिखे।’’ 

छह दिन क्वारंटीन में रहने के बाद बाहर निकले हैरिस ने कहा कि वह काफी अच्छा महसूस कर रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘‘ईमानदारी से कहूं तो छह दिन काफी अधिक समय नहीं है लेकिन यह मेरे लिए तीन हफ्ते की तरह था क्योंकि मैं ऐसा व्यक्ति नहीं हूं जो लंबे समय तक खाली बैठक सकता है। लेकिन आज सुबह जब मुझे डॉक्टर का संदेश मिला कि मेरे क्वारंटीन और परीक्षण पूरे हो गए हैं तो यह संभवत: मेरे लिए सर्वश्रेष्ठ संदेश था।’’ 

हैरिस ने कहा, ‘‘इसके बाद लड़कों को ट्रेनिंग करते हुए देखना शानदार था।’’ 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement