Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. अगर आपको पाकिस्तान के खिलाफ खेलना है तो आपको पाकिस्तान आना होगा - अहसान मनि

अगर आपको पाकिस्तान के खिलाफ खेलना है तो आपको पाकिस्तान आना होगा - अहसान मनि

उन्होंने कहा,‘‘हमारी स्थिति यह है कि पाकिस्तान सुरक्षित है। हम पाकिस्तान में क्रिकेट खेल रहे हैं और अगर आपको पाकिस्तान के खिलाफ खेलना है तो आपको पाकिस्तान आना होगा।’’

Reported by: Bhasha
Updated : December 10, 2019 19:09 IST
Pakistan vs Sri Lanka, pakistan cricket team, pakistan home cricket, pakistan uae cricket, pakistan
Image Source : GETTY IMAGES If you want to play against Pakistan then you have to come to Pakistan - Ehsan Mani

रावलपिंडी। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अध्यक्ष अहसान मनि ने कहा है कि पाकिस्तान अब घरेलू अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैचों का आयोजन तटस्थ स्थान पर कराने पर विचार नहीं करेगा। मनि ने कहा,‘‘अब अन्य टीमों को हमें बताना होगा कि वे पाकिस्तान में क्यों नहीं खेलना चाहते।’’ उन्होंने कहा,‘‘हमारी स्थिति यह है कि पाकिस्तान सुरक्षित है। हम पाकिस्तान में क्रिकेट खेल रहे हैं और अगर आपको पाकिस्तान के खिलाफ खेलना है तो आपको पाकिस्तान आना होगा।’’

पाकिस्तान अपनी सरजमीं पर एक दशक से भी अधिक समय बाद टेस्ट क्रिकेट की मेजबानी करेगा जब श्रीलंका की टीम उसके खिलाफ पिंडी क्रिकेट स्टेडियम में बुधवार से टेस्ट मैच खेलेगी। 

दूसरा टेस्ट कराची में 19 से 23 दिसंबर से होगा। यह श्रृंखला विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा है। पाकिस्तान में पिछली बार 2009 में टेस्ट क्रिकेट खेलने वाली टीम श्रीलंका की ही थी। 

आतंकियों ने तब लाहौर में श्रीलंका की टीम बस पर हमला किया था जिसमें आठ लोग मारे गए थे। श्रीलंका के कई खिलाड़ी और टीम अधिकारी हमले में घायल हुए थे। इस घटना के बाद लंबे समय तक पाकिस्तान में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का आयोजन नहीं हो पाया। 

पाकिस्तान ने इस दौरान अपने अधिकांश घरेलू मैचों का आयोजन यूएई में किया। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement