Friday, November 29, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. सर्तकता नहीं बरतेंगे तो भविष्य में बड़ी समस्या हो जाएगी, कोविड-19 पर बोले रोहित शर्मा

सर्तकता नहीं बरतेंगे तो भविष्य में बड़ी समस्या हो जाएगी, कोविड-19 पर बोले रोहित शर्मा

उन्होंने कहा, "चाहे यह परिवार के साथ समय बिताने की बात हो या घर साफ करने, कुछ काम करने की, आप अपने शरीर को व्यस्त रख सकते हैं।"

Edited by: India TV Sports Desk
Updated : April 22, 2020 20:00 IST
If you do not stay alert then there will be a big problem in future, Rohit Sharma said on Covid-19- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES If you do not stay alert then there will be a big problem in future, Rohit Sharma said on Covid-19

मुंबई। कोरोनावायरस के कहर के बीच क्रिकेटर्स सोशल मीडिया जरिए लोगों में जागरुक्ता और घर में रहने की अपील लगातार कर रहे हैं। हाल ही में भारतीय टीम के स्टार सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने कहा है कि कोविड-19 के कारण यह समय मुश्किल है और ऐसे में घरों में रहना मुश्किल हो सकता है लेकिन इस समय लोगों को घर में ही किसी न किसी चीज में व्यस्त रहना चाहिए। बता दें, इस महामारी के कारण पूरा देश में लॉकडाउन 2.0 लगा हुआ है जो 3 मई तक चलेगा।

रोहित ने एक न्यूज चैनल से बुधवार को कहा, "यह बेहद परेशान करने वाला हो सकता है इसलिए मैं अपने सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों से अपील करता रहता हूं कि आप लोग घर में बैठकर ही कुछ न कुछ कर सकते हो।"

उन्होंने कहा, "चाहे यह परिवार के साथ समय बिताने की बात हो या घर साफ करने, कुछ काम करने की, आप अपने शरीर को व्यस्त रख सकते हैं।"

ये भी पढ़ें - शराब पीकर गाड़ी चलाने के मामले में ये क्रिकेटर हुआ गिरफ्तार

सीमित ओवरों की टीम के कप्तान ने कहा, "टीवी देखना, काफी सारे शो आ रहे हैं। कई ऐसी चीजें हैं जो आप कर सकते हैं। मैं जानता हूं कि घर में रहना थोड़ा परेशानीदायक हो सकता है लेकिन यह हमारे सभी के भविष्य के लिए हैं।"

दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने कहा, "अगर आप सर्तकता नहीं बरतेंगे तो भविष्य में बड़ी समस्या हो जाएगी।"

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement