Sunday, November 03, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. अगर अच्छी टीम बनना है तो हमें लगातार अच्छी टीमों के साथ खेलना होगा : राशिद खान

अगर अच्छी टीम बनना है तो हमें लगातार अच्छी टीमों के साथ खेलना होगा : राशिद खान

राशिद ने कहा, "हम ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के खिलाफ पांच साल में सिर्फ दो बार खेले हैं। हमें अगर अच्छी टीम बनना है तो हमें लगातार अच्छी टीमों के साथ खेलना होगा, चार साल में एक मैच नहीं।"  

Reported by: IANS
Published on: September 25, 2019 20:56 IST
राशिद खान- India TV Hindi
Image Source : @ACBOFFICIALS TWITTER राशिद खान

ढाका। अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान ने कहा है कि उनकी टीम जब टेस्ट खेलने वाले शीर्ष देशों के साथ लगातार खेलेगी तभी उनके खेल के स्तर में सुधार होगा। अफगानिस्तान ने हाल ही में बांग्लादेश को उसके घर में मात दे अपनी पहली टेस्ट जीत दर्ज की। यह अफगानिस्तान का तीसरा टेस्ट मैच था जिसमें उसने बांग्लादेश को 224 रनों से हराया था।

त्रिकोणिय टी-20 सीरीज के खत्म होने के बाद राशिद ने मंगलवार को यहां संवाददाताओं से कहा, "हम हमेशा से ट्रैक पर थे। विश्व कप में हमारा प्रदर्शन अच्छा रहा था। हमने मैच बनाए थे लेकिन खत्म नहीं कर सके थे। हमने अपने अंतिम पांच मैच आखिरी के पांच ओवरों में गंवाए थे। हमारी बल्लेबाजी और गेंदबाजी लय में थी, लेकिन हम अंजाम तक नहीं पहुंच सके। हम नए हैं, इसलिए जितना खेलेंगे उतना बेहतर होते जाएंगे।"

राशिद ने कहा, "हम ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के खिलाफ पांच साल में सिर्फ दो बार खेले हैं। हमें अगर अच्छी टीम बनना है तो हमें लगातार अच्छी टीमों के साथ खेलना होगा, चार साल में एक मैच नहीं।"

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement