भारती टीम ने आज बांग्लादेश को नागपुर में खेले गए तीसरे टी20 मैच में 30 रन से मात देकर सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली। तीन मैच की इस सीरीज में भारत पहले 0-1 से पिछड़ रहा था, लेकिन भारत के जख्मी शेरों ने दमदार वापसी करते हुए अगले दो मैच जीते। तीसरे टी20 में गेंदबाजों ने भारत को महत्वपूर्ण जीत दिलाई। दीपक चहर ने इस मुकाबले में 7 रन देकर एक हैट्रिक की मदद से कुल 6 विकेट लिए। इसी के साथ चहर टी20 में भारत के लिए हैट्रिक लेने वाले पहले गेंदबाज बने।
मैच के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने जीत का श्रेय गेंदबाजों को दिया। रोहित ने कहा 'गेंदबाजों ने हमें मैच जिताया। मैं जानता हूं कि बीच में ओस के कारण हमें कितनी दिक्कतें हो रही थी, एक समय ऐसा था जब उन्हें (बांग्लादेश को) जीत के लिए 8 ओवर में 70 के आस-पास रन चाहिए थे, तब चीजें हामारे लिए मुश्किल थी। ये हमारे लिए अच्छी वापसी थी। खिलाड़ियों ने आगे बढ़कर जिम्मेदारी ली।'
इसके आगे रोहित ने कहा 'जब विकेट नहीं मिल रहे थे तब खुद को ऊपर उठाना मुश्किल था। मुझे बस याद दिलाना था कि मैं किस टीम के लिए खेल रहा हूं। जीत का गेंदबाजों के साथ बल्लेबाजों को भी जाता है। जिस तरह राहुल और अय्यर ने बल्लेबाजी की वो कबलियतारीफ थी। हम यही टीम से चाहते है कि हर को जिम्मेदारी लें।'
ऑस्ट्रेलिया में अगली साल टी20 विश्व कप होने जा रहा है। वर्ल्ड कप से पहले टीम की तैयारियों के बारे रोहित शर्मा ने कहा 'हम एक वर्ल्ड कप टीम के लिए तैयार हो रहे हैं और हम अच्छे बैलेंस में है। अभी भी कुछ खिलाड़ी टीम में नहीं है लेकिन वो वापसी करेंगे। वर्ल्ड कप से पहले हम हर खेल के लिए पूरी तरह से तैयार है। अगर टीम इसी तरह परफॉर्म करती रही तो विराट कोहली और चयनकर्ताओं के लिए यह बड़ी सिरदर्दी बन जाएगी।'