जैसे-जैसे भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज की तारीख नजदीक आ रही है वैसे-वैसे दोनों देशों की तरफ से बयानबाजी का दौर तेज होता जा रहा है। हाल ही में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने एक बयान दिया था और कहा था, 'इससे फर्क नहीं पड़ता कि मैं रन बनाऊं या ना बनाऊं। मैं सिर्फ ये चाहता हूं कि टीम अच्छा करे और जीते।' अब इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने विराट कोहली के इस बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है और कहा, 'इससे फर्क नहीं पड़ता कि वो रन बनाएं या ना बनाएं? मुझे लगता है कि वो झूठ बोल रहे हैं। भारत के लिए यहां जीतना बहुत माने रखता है और विराट कोहली भी यहां रन बनाने के लिए बेहद उत्सुक हैं। वो टीम इंडिया के कप्तान और दुनिया के सबसे बड़े बल्लेबाज हैं और ऐसे में वो यहां रन बनाने के लिए बेकरार होंगे।' (Also Read: इंग्लैंड दौरे के ऐक्शन की हर खबर)
कोहली के लिए साल 2014 का इंग्लैंड दौरा बेहद खराब रहा था और वो रनों के लिए संघर्ष करते नजर आए थे। कोहली ने साल 2014 में 5 टेस्ट मैचों में महज 134 रन ही बनाए थे। इस दौरे के बाद कोहली को काफी आलोचनाएं झेलनी पड़ी थीं। लेकिन इसके बाद भारत में कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ रनों का अंबार लगा डाला और 5 मैचों की सीरीज में 655 रन डाले थे। एंडरसन ने माना कि कोहली अपनी पिछली गलतियों से जरूर सीख लेंगे। एंडरसन ने कहा, 'खिलाड़ी अपनी पुरानी खामियों से सीखते हैं। मुझे पूरा यकीन है कि कोहली ने भी पिछली गलतियों से सीखा होगा।' (Also Read: सीरीज का पूरा कार्यक्रम और समय जानें)
एंडरसन ने आगे कहा, 'मेरा मानना है कि कोहली साल 2014 की गलतियों से सीख लेंगे। मुझे पूरा भरोसा है कि कोहली जमकर प्रैक्टिस कर रहे होंगे। ये कोई उनके या मेरे बीच की लड़ाई नहीं होगी बल्कि उनकी टक्कर दूसरे गेंदबाजों से भी होगी।' आपको बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच 1 अगस्त से खेला जाएगा।