Monday, November 04, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. 'अगर इस खिलाड़ी ने खेला होता टी20 क्रिकेट तो लगती 28 करोड़ से अधिक की बोली'

'अगर इस खिलाड़ी ने खेला होता टी20 क्रिकेट तो लगती 28 करोड़ से अधिक की बोली'

स्मिथ ने रिचर्ड्स के लिए कहा,‘‘वह टी20 क्रिकेट में लीजैंड होते। उन पर कमिंस, स्टोक्स पर मिलाकर खर्च हुई रकम से ज्यादा दाम लगता। वह दर्शकों को जबर्दस्त मनोरंजन देते।’’

Edited by: India TV Sports Desk
Updated on: June 02, 2020 12:54 IST
'If this player had played T20 cricket then it would have been a bid of more than 28 crores'- India TV Hindi
Image Source : GETTY 'If this player had played T20 cricket then it would have been a bid of more than 28 crores'

वेस्टइंडीज के महान खिलाड़ी विवियन रिचर्ड्स की गिनती दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में की जाती है। वह उस दौर में गेंदबाजों पर कहर बरपाते थे जब अन्य बल्लेबाज तेज गेंदबाजों से डरा करते थे। उनके स्ट्राइकरेट और औसत की हर कोई बात करता था। विव रिटर्ड्स ने अपने करियर के दौरान खेले 121 टेस्ट में 8540 और 187 वनडे में 6721 रन बनाये थे। अगर यह महान खिलाड़ी आईपीएल जैसी टी20 टूर्नामेंट लीग खेलता तो उसकी नीलामी की बोली कितनी लगती?

इसका जवाब न्यूजीलैंड के पूर्व क्रकेट इयान स्मिथ ने दिया है। स्मिथ ने आईसीसी की वीडियो सीरिज ‘इनसाइड आउट ’ में कहा,‘‘मेरा मानना है कि विव रिचर्ड्स किसी भी दशक में किसी भी प्रारूप में बेहतरीन खिलाड़ी होते। उनका स्ट्राइक रेट देखो जो उस समय सबसे ज्यादा था। यह टी20 का स्ट्राइक रेट था जबकि यह प्रारूप उस समय था भी नहीं।’’

न्यूजीलैंड के पूर्व विकेटकीपर का मानना है कि रिचडर्स अगर टी20 खेल रहे होते तो फ्रेंचाइजी में उन्हें लेने के लिये होड़ मची होती। कमिंस और स्टोक्स पर मिलाकर जितना खर्च हुआ है, टीमें उससे ज्यादा में उन्हें खरीदने को तत्पर होती। बता दें आईपीएल में बेन स्टोक्स का कॉन्ट्रैक्ट 12.50 करोड़ रुपए का है जबकि कमिंस को हाल ही में कोलकाता नाइट राइडर्स ने 15.50 करोड़ रुपए में खरीदा है।

ये भी पढ़ें - कोरोना के मुश्किल दौर में मदद के लिए आगे आए मोहम्मद शमी, उत्तर प्रदेश में बांटा खाना और मास्क

स्मिथ ने कहा,‘‘वह टी20 क्रिकेट में लीजैंड होते। उन पर कमिंस, स्टोक्स पर मिलाकर खर्च हुई रकम से ज्यादा दाम लगता। वह दर्शकों को जबर्दस्त मनोरंजन देते।’’ 

उन्होंने कहा,‘‘जब भी आप सर्वकालिक सर्वश्रेष्ठ विश्व एकादश चुनेंगे तो उनका नाम हमेशा जेहन में रहेगा। इतने साल में कई बल्लेबाजों ने कई रिकॉर्ड बनाये लेकिन गेंदबाजी की धज्जियां उधेड़ने का ऐसा हुनर बिरला ही देखने को मिलता है। 

स्मिथ ने यह भी कहा कि विशेषज्ञ विकेटकीपर अब अतीत की बात हो गई है। उन्होंने कहा ,‘‘मुझे लगता है कि अब यह बीते जमाने की बात हो गई। अब विकेटकीपर बल्लेबाजों का चलन है और यह सिलसिला एडम गिलक्रिस्ट से शुरू हुआ।’’ 

ये भी पढ़ें - मोहम्मद कैफ ने 12 साल बाद किया खुलासा, इस वजह से आईपीएल 2008 को गंभीरता से नहीं ले रहे थे

उन्होंने यह भी कहा कि रन बनाना विकेटकीपिंग के हुनर का विकल्प नहीं है। उन्होंने कहा,‘‘यदि मैं विराट कोहली, रोहित शर्मा या डेविड वॉर्नर का कैच शुरू में ही छोड़ दूं तो मेरे 40 रन बनाने का क्या फायदा।’’

(With Bhasha Inputs)

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement