Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. अगर ऐसा हुआ तो महिला आईपीएल का सपना जल्द हो सकता है पूरा - अंजुम चोपड़ा

अगर ऐसा हुआ तो महिला आईपीएल का सपना जल्द हो सकता है पूरा - अंजुम चोपड़ा

उन्होंने कहा,‘‘ऐसे सुझाव मिले हैं कि अगर हम अक्टूबर में विश्व कप की मेजबानी करते है तो उससे पहले आईपीएल का आयोजन हो सकता है।’’ 

Edited by: India TV Sports Desk
Published : April 26, 2020 18:42 IST
If this happens, the dream of women's IPL can be fulfilled soon - Anjum Chopra
Image Source : @BCCIWOMEN TWITTER If this happens, the dream of women's IPL can be fulfilled soon - Anjum Chopra

पिछले कुछ वर्षों में महिला क्रिकेट ने काफी तरक्की कर ली है, इस वजह से अब बीसीसीआई उनके लिए भी अपना कुछ योगदान देना चाहती है। पिछले कुछ समय से पुरुषों की तरह महिला आईपीएल पर भी विचार चल रहा है, लेकिन अभी तक इस पर अमल नहीं किया जा सकता है। भारत की पूर्व खिलाड़ी अंजुम चोपड़ा का कहना है कि अगर भारत आगमी टी20 वर्ल्ड कप जीतने में सफल रहता है तो महिला आईपीएल का सपना जल्द पूरा हो सकता है।

उन्होंने पीटीआई-भाषा से कहा,‘‘महिला आईपीएल अभी शुरूआती चरण में है। इसकी शुरूआत एक मैच से हुई थी। पिछले साल महिला टी20 चैलेंज में चार मैच हुए थे और इस बार सात मैच होने थे। इस मामले में प्रगति हो रही है।’’ 

अंजुम ने कहा, ‘‘अगर महिला टीम ने इस साल विश्व कप (टी20) का खिताब जीता होता तो मैचों की संख्या अधिक होती। विजेता और उपविजेता होने में काफी अंतर होता है।’’ 

ये भी पढ़ें - कोरोना महामारी के बीच खिलाड़ियों को ऑनलाइन ट्रेनिंग देगा पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड

एकदिवसीय मैचों का सैकड़ा पूरी करने वाली पहली महिला क्रिकेटर बनीं चोपड़ा ने छह विश्व कप में भारत का प्रतिनिधित्व किया है। उन्होंने महिलाओं के खेल को तेजी से आगे बढ़ने का श्रेय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) को भी दिया। 

उन्होंने कहा,‘‘आईसीसी ने भारतीय दर्शकों का भी आकलन किया है। टी20 विश्व कप के फाइनल को देखने के लिए मेलबर्न के मैदान में 80,000 से ज्यादा दर्शक पहुंचे। जाहिर है इससे मनोबल बढ़ेगा।’’ 

कोविड-19 महामारी के कारण दुनिया भर में खेल गतिविधियां रुकी हुई हैं और आईपीएल को भी अनिश्चितकाल के लिए टाल दिया गया है। पुरुषों के टी20 विश्व कप के आयोजन पर भी संशय बना हुआ है। 

ये भी पढ़ें - सोशल मीडिया पर चेतेश्वर पुजारा को शिखर धवन ने किया ट्रोल, कह डाली ये बड़ी बात

उन्होंने कहा,‘‘ऐसे सुझाव मिले हैं कि अगर हम अक्टूबर में विश्व कप की मेजबानी करते है तो उससे पहले आईपीएल का आयोजन हो सकता है।’’ 

(With PTI Inputs)

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement